लाखों की चोरी करने के बाद खुद सोच में पड़ गए चोर, इतने रुपयों का क्‍या करें! पहली बाद देखा इतना पैसा

रतलाम। दीनदयाल नगर निवासी पानी की केन की सप्लाई तथा फ्रेंसी ड्रेस के व्यापारी सुनील मूणत के घर हुई लाखों रुपयों की चोरी की वारदात का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया है। चोरी करने के बाद साथी आरोपित बड़ोदरा (गुजरात) वहां से इंदौर भाग गए थे। इंदौर में उन्होंने दो आईफोन खरीदे थे। पुलिस ने नौकर व उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 54.50 लाख के सोने चांदी के जेवर व 10.50 लाख के जेवर जब्त किए हैं।

Advertisement

यह है पूरा मामला

उल्लेखनीय है कि व्यापारी सुनील मूणत निवासी बी-18 दीनदयाल नगर के पुत्र अंशुल मूणत की शादी का कार्यक्रम 17 जनवरी से चल रहा था।

18 जनवरी को सागोद रोड स्थित चंपा विहार मैरिज गार्डन में महिला संगीत कार्यक्रम था। परिवार घर पर ताला लगाकर महिला संगीत कार्यक्रम में गया हुआ था।

तभी रात 11 से 12 बजे के बीच चोर पड़ोसी के घर के बाहर लगे पाइप के सहारे व्यापारी के घर के फर्स्ट फ्लोर पर चढ़कर गैलरी किचन की खिड़की का कांच तोड़कर घर में घुसे थे।

अलमारी से 12 लाख रुपये व करीब 53 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर चुराकर ले गए थे।

रात करीब 12.30 बजे सुनील मूणत व उनके स्वजन घर पहुंचे तो सामान बिखरा था तथा अलमारी में जेवर व रुपये नहीं थे।

सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी। जांच में पाया गया कि चोरी व्यापारी के घर व दुकान पर काम करने वाले नौकर आरोपित 24 वर्षीय पवन डोडियार पुत्र गौतम डोडियार निवासी ग्राम मोखमपुरा थाना बजाना ने अपने दो साथियों 20 वर्षीय अनिल डामोर पुत्र रतन डामोर व 19 वर्षीय अमृतलाल देवड़ा पुत्र भूरलाल देवड़ा दोनों निवासी ग्राम तालाबबोर्डी थाना शिवगढ़ से कराई थी। इसके बाद सोमवार सुबह तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से सोने की चार डली, चांदी की छह सिली, सोने, चांदी के जेवर, दो आईफोन व 10.50 लाख रुपये जब्त किए गए हैं।

Advertisements