कर्नाटक (Karnataka) के मंगलुरु में हिंसा की एक और खौफनाक वारदात सामने आई है. सुवास शेट्टी की हत्या के कुछ ही हफ्तों बाद अब इम्तियाज नामक युवक की हत्या कर दी गई है. इम्तियाज पेशे से पिकअप ड्राइवर था, लेकिन इसके साथ-साथ वह एक स्थानीय मस्जिद में सचिव था. इसके अलावा वह साउथ कन्नड़ सुन्नी फेडरेशन का सक्रिय सदस्य भी था.
जानकारी के मुताबिक, यह हत्या किसी बदले की भावना के चलते की गई हो सकती है, लेकिन फिलहाल पुलिस ने हत्या के पीछे के कारण की औपचारिक पुष्टि नहीं की है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया है, ताकि किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक या कानून-व्यवस्था की समस्या को टाला जा सके
सुवास शेट्टी की हत्या पहले ही इलाके में तनाव का कारण बन चुकी थी, ऐसे में इम्तियाज की हत्या ने फिर से माहौल को संवेदनशील बना दिया है. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच तेजी से जारी है.
वहीं, स्थानीय समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है और सोशल मीडिया पर अफवाहों से बचने की हिदायत भी दी गई है. इस हत्या के पीछे की सच्चाई और अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन जैसे तकनीकी सबूतों को खंगाल रही है. फिलहाल मामले में आगे की जानकारी का इंतजार है.