दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत के बाद इस साल भारत आने का ऐलान किया है. शुक्रवार (18 अप्रैल) को दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई थी, जिसके बाद अब एक्स पर मस्क ने भारत का दौरा करने की बात कही है.
मस्क से बातचीत पर प्रधानमंत्री मोदी का ट्वीट
एलन मस्क से फोन पर बातचीत होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया कि हमने कई मुद्दों पर चर्चा की, इसमें वो भी मुद्दे शामिल हैं जो इस साल की शुरुआत में वॉशिंगटन डीसी में हमारी मीटिंग के दौरान जिन विषयों पर चर्चा हुई थी. हमने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के सेक्टर्स में गहन साझेदारी पर चर्चा की. भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ पार्टनरशिप के लिए प्रतिबद्ध रहेगा. प्रधानमंत्री और मस्क की बातचीत दोनों देशों के बेहद अहम है, क्योंकि दिल्ली और वॉशिंगटन रेसिप्रोकल टैरिफ पर मतभेदों को मिटाने और व्यापार समझौता की दिशा में काम कर रहे हैं.
मस्क ने किया भारत आने का ऐलान
एलन मस्क ने प्रधानमंंत्री मोदी से बातचीत के बाद एक्स पर ट्वीट कर आभार जताया. मस्क ने एक्स पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री मोदी से बात करना सम्मान की बात थी. मैं इस साल के अंत में भारत आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं!’.
It was an honor to speak with PM Modi.
I am looking forward to visiting India later this year! https://t.co/TYUp6w5Gys
— Elon Musk (@elonmusk) April 19, 2025
एलन मस्क को भारत से क्या है उम्मीद?
भारत दुनिया का सबसे बड़ा मार्केट है. बड़ी संख्या में यहां लोग इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) गाड़ियां खरीद रहे हैं. टेस्ला भी चाहती है कि वो भारत के मार्केट में घुस सके और अपनी पैठ बना सके. मस्क को उम्मीद है कि भारत टेस्ला की कारों पर आयात शुल्क में थोड़ी राहत देगा, जिससे कार कंपनी को भारत में लंबे समय तक रहने के लिए योजना बनाने में मदद मिलेगी. प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान मस्क से मुलाकात हुई थी. जिसके बाद टेस्ला ने कथित तौर से भारत में शोरूम और डिलवरी से संबंधित काम के लिए लोगों की भर्ती शुरू कर दी.