Left Banner
Right Banner

एयर स्ट्राइक के बाद अयोध्या में जश्न का माहौल, जगद्गुरु परमहंस बोले – अब पाकिस्तान का सफाया तय

अयोध्या : भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देशभर में हर्ष और उत्साह की लहर है.अयोध्या, जो भगवान श्रीराम की पावन जन्मभूमि है, वहां भी लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। तपस्वी छावनी के प्रमुख संत और जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने भारतीय सेना के शौर्य की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि अब पाकिस्तान का सफाया निश्चित है और वह दिन दूर नहीं जब पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) भी भारत में शामिल हो जाएगा.

 

जगद्गुरु परमहंस ने इस मौके पर सेना के एक ऐतिहासिक टी-55 टैंक का विधिवत पूजन किया. यह वही टैंक है जिसका उपयोग कारगिल युद्ध के दौरान किया गया था और वर्तमान में इसे अयोध्या के साकेत महाविद्यालय परिसर में संरक्षित किया गया है. उन्होंने कहा, “यह टैंक भारत के वीर सैनिकों के पराक्रम का प्रतीक है.इसको पूजना हमारे लिए गर्व की बात है। अयोध्या से ही मानवता का उद्गम हुआ है, और अब यहीं से राष्ट्रभक्ति का संदेश भी पूरे देश में फैल रहा है.”

 

 

एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में अफरा-तफरी और भय का माहौल है, वहीं भारत में इसे लेकर उत्सव का वातावरण बन गया है. आम जनता से लेकर संत समाज तक हर कोई सेना की वीरता और केंद्र सरकार के साहसिक फैसले की सराहना कर रहा है. जगद्गुरु ने कहा कि जैसे ही पाक अधिकृत कश्मीर भारत में शामिल होगा, पूरे देश में दीपावली जैसा जश्न मनाया जाएगा, लड्डू बाँटे जाएंगे और देश की सीमाएं और भी सुरक्षित होंगी.

अयोध्या के साधु-संतों ने सेना के पराक्रम को भगवान राम के आशीर्वाद से जोड़ा और कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण भारतीय आत्मबल और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है.इस अवसर पर तपस्वी छावनी में विशेष हवन-पूजन का आयोजन भी किया गया और देश की रक्षा में लगे जवानों के लिए मंगलकामनाएँ की गईं.

 

देशभर से मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रियाओं के बीच अयोध्या से उठी यह आवाज़ एक नए और मजबूत भारत की तस्वीर पेश कर रही है—जहाँ वीरता का सम्मान है, शांति की कामना है और राष्ट्रहित सर्वोपरि है.

 

 

Advertisements
Advertisement