श्योपुर में पेट्रोल पंप मालिक की मारपीट के बाद विधायक और मुस्लिम समाज के लोगों ने किया विरोध, सीसीटीवी कैमरे की जांच करने की मांग

Madhya Pradesh: श्योपुर शहर के नायरा पेट्रोल पंप पर बीते दिनों एक विवाद सामने आया था. जहां पेट्रोल पंप मालिक के साथ एक नामजद और तीन अन्य लोगों के द्वारा मारपीट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें यह तो साफ था कि कुछ लोगों के द्वारा पेट्रोल पंप के साथ जमकर मारपीट की गई और पेट्रोल पंप मालिक हेमंत गर्ग उस मारपीट में घायल हो गया था. साथ ही पेट्रोल पंप मालिक हेमंत गर्ग का आरोप था कि युवकों के द्वारा मारपीट के दौरान उनकी सोने की चैन छीन ली गई. शिकायत के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया. पंरतु इस घटना के बाद अब चौंकाने बाला मोड़ सामने आया है. कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल और मुस्लिम के लोगों ने श्योपुर एसपी बीरेंद्र जैन से आवेदन देकर घटना से पहले का सीसीटीवी फुटेज मांगने की बात रखी है.

Advertisement

मुस्लिम समाज के लोगों का आरोप है कि पेट्रोल पंप के मालिक और उनके कर्मियों के द्वारा दो आदिवासियों के साथ मारपीट की जा रही थी.जब एक युवक घटना का वीडियो बना रहा था तब पेट्रोल पंप मालिक और कर्मियों ने उनका मोबाइल छीन लिया है विवाद करने लगे तब यह मामला हुआ था. अब एक बात तो साफ हो चुकी है जब घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया और जांच हुई तो पेट्रोल पंप मालिक और उनके कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होना तय है.

विधायक बोले एसपी को आवेदन देकर सीसीटीवी कैमरे की जांच की मांग की 

कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने एसपी बीरेंद्र जैन को एक ज्ञापन सौंपा है.जिसमें कांग्रेस विधायक ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि नायरा पेट्रोल पम्प शिवपुरी रोड श्योपुर पर घटित घटना दिनांक 30.04.2025 को समय रात्रि 9 से 10 बजे मध्य पेट्रोल पम्प मालिक हेमन्त गर्ग एवं उनके स्टॉफ द्वारा 02 आदिवासियो व्यक्तियो बेरहमी से पीटा जा रहा था तभी सडक से गुजर रहे रफीक पुत्र श्री सत्तार एवं इस्माईल निवासी बालापुरा घटना स्थल पर रूक कर पेट्रोल पम्प मालिक एवं स्टॉफ द्वारा की जा रही पिटाई का अपने मोबाईल से वीडियो बनाने लगे तभी हेमन्त गर्ग एवं उनके स्टॉफ द्वारा वीडियो बना रहे रफीक को पकडकर मोबाईल छीन लिया एवं उसकी भी पिटाई करने लगे अपने बचाव के लिए रफीक द्वारा भी पिटाई से बचने के लिए प्रयास किया होगा उक्त सम्पूर्ण घटना पेट्रोल पम्प के सी.सी. टीवी फुटेज में केंद हो गई होगी। उक्त नायरा पेट्रोल पम्प पर आये दिन लडाई झगडा घटित होने का भी मुझे शहर वासियों द्वारा मुझे अवगत कराया गया इससे यह सिद्ध होता है कि उक्त पेट्रोल पम्प का मालिक एवं उनका स्टॉफ आदतन झगडालू प्रवृति के है। उपरोक्त घटना के अलावा इसकी भी सत्यता की जाँच पेट्रोल पम्प के आस-पास निवासरत व्यक्तियो एवं दुकानदारो से पूछ ताछ कर एवं स्टोरेज सी.सी. टीवी फुटेज की जाँच कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जावे अन्यथा भविष्य में में कोई बडी घटना घटित हो सकती है.

मुस्लिम समाज के लोगों ने सोशल मीडिया पर पेट्रोल पंप मालिक के खिलाफ आवाज उठाई 

श्योपुर में पेट्रोल पंप मालिक के साथ हुई मारपीट के बाद अब सोशल मीडिया पर मुस्लिम समाज के लोगों ने अपनी आवाज को बुलंद किया है. मुस्लिम समाज के लोगों का आरोप है कि पेट्रोल पंप पर जो मारपीट हुई है.इससे पहले का सीसीटीवी कैमरे का वीडियो प्रशासन सांझा करे जिससे यह पता लग सके कि आखिर यह घटना हुई क्यों है. लोगों ने बताया कि यह विवाद सिगरेट का नहीं है यह विवाद पेट्रोल पंप पर दो आदिवासी युवक पेट्रोल भरवाने पहुंचे थे.तभी पेट्रोल पंप मालिक हेमंत गर्ग और उनके कर्मियों ने उन आदिवासियों युवकों के साथ जमकर मारपीट की थी.जब युवक वीडियो बना रहा था तो उसका मोबाइल पेट्रोल पंप मालिक ने छिना लिया.उसका मोबाइल ले लिया जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करने कर उतारू हो गए.जब यह विवाद हुआ था. उक्त घटना के सीसीटीवी कैमरे की जांच करे जिससे सच्चाई उजागर हो.

 

Advertisements