Left Banner
Right Banner

SP सांसद सुमन पर हमले के बाद बोले योगी सरकार के मंत्री रघुराज सिंह: ‘इनके साथ तो ऐसा ही होगा

राणा सांगा को लेकर टिप्पणी किए जाने के बाद समाजवादी पार्टी (SP) के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन लगातार निशाने पर हैं. कल रविवार को सुमन के काफिले पर फेंके गए टायर फेंके गए. हालांकि इस हादसे में बाल-बाल बच गए. अब उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने इस हमले पर कहा कि इनके साथ तो ऐसा ही होगा.

रामजी लाल सुमन के काफिले पर रविवार को अलीगढ़ और दिल्ली के बीच गभाना टोल बूथ पर कथित रूप से करणी सेना के लोगों ने टायर फेंककर हमला किया, इस पर दर्जा प्राप्त मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने कहा, “ये मुगलों की नाजायज औलाद हैं, इनके साथ तो ऐसा होना ही है, यह अपने बाप को बाप कहने के लिए तैयार नहीं है.”

ये मुगलों को अपना बाप कहते हैं- रघुराज

सुमन पर निशाना साधते हुए रघुराज सिंह ने आगे कहा, “ये लोग सिर्फ वोट की खातिर मुगलों को और आक्रांताओं को अपना बाप कहते हैं, तो इस लिए इनके साथ तो ऐसा ही होगा, ये जहां भी जाएंगे पूरे देश में ऐसी ही स्थिति उनके साथ बनेगी.”

रघुराज ने यह भी कहा, “मैं तो उन बच्चों की जमकर तारीफ करता हूं जिन्होंने यह काम किया. उन्होंने यह ठीक किया है इन्हें हर मोर्चे पर विफल करना चाहिए.” उन्होंने कहा कि यह बेईमान एक समाज से लड़ाई लड़ रहा है. जबकि राणा सांगा ने 80 घाव होने के बाद भी देश के लिए लड़ाई लड़ी थी.

ठाकुरों से पंगा लेना ठीक नहींः रघुराज सिंह

सिंह बिरादरी के लोगों पर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव की ओर से लगातार हमले पर रघुराज ने कहा कि आने वाले चुनाव में हम अखिलेश यादव को भी बता देंगे कि ठाकुरों से पंगा लेना ठीक नहीं होगा.

इससे पहले राज्यसभा सांसद सुमन के काफिले पर गभाना टोल बूथ के पास कथित रूप से करणी सेना के लोगों ने टायर फेंककर हमला किया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक टायर फेंके जाने की वजह से कई गाड़ियां आपस में टकरा गई. इस घटना में सुमन बाल-बाल बच गए.

पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. साथ ही संबंधित चौकी प्रभारी समेत 2 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक (ASP, City) एमएस. पाठक ने बताया, “सपा के राज्यसभा सांसद सुमन को इलाके से सुरक्षित निकाल लिया गया है. इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है. कई प्रदर्शनकारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उन पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.”

Advertisements
Advertisement