सीजफायर के बाद पीएम मोदी ने 2 घंटे तक की हाई लेवल मीटिंग, डोभाल समेत तीनों सेना प्रमुख रहे मौजूद

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद हालात नॉर्मल है. इस बीच दिल्ली बैठकों का दौर भी जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और सेना के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की है. पीएम की अध्यक्षता वाली ये बैठक करीब 2 घंटे तक चली, जिसमें नेताओं से हर क्षेत्र के मौजूदा हालात की रिपोर्ट ली गई. इसके अलावा कल रात हुए सीजफायर उल्लंघन पर भी चर्चा की गई है.

Advertisement

भारत पाकिस्तान सीजफायर के बाद ये पहली बड़ी बैठक है, जिसमें तीनों सेनाओं के प्रमुख और सीडीएस शामिल हुए. इसमें मौजूदा हालात और आगे की कार्रवाई के बारे में चर्चा की गई है. इसी मीटिंग के दौरान एयरफोर्स ने साफ किया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है.

Advertisements