उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ीपुर में कांस्टेबल बेटे का घर बसाने के लिए साल 2024 में बेटे की कराई हिंदू रीति रिवाज से शादी लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. कुछ ही दिनों बाद फरवरी 2025 में बेटे का ब्लड कैंसर से हो गई मौत. तब माँ ने अपनी बहू को बहु मानने से इनकार ही नहीं किया बल्कि कोर्ट में एक मुकदमा भी दायर कर दिया की पूजा उनकी बहू नहीं है.
इन्हीं सब मामलों को लेकर पीड़ित बहू ने अपनी सास सहित 11 लोगों पर मामला दर्ज कराया है बता दे की ड्यूटी के दौरान उसका पति थाना हाथीगांव जनपद प्रतापगढ़ में तैनात था.
मामला गाजीपुर जनपद के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के रेक्सहा गांव का है जहां के रहने वाले स्वर्गीय अजय कुमार गुप्ता जो यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे. उनकी शादी बिहार के रोहतास जनपद की रहने वाली पूजा से साल 2024 में हुई थी. और शादी के कुछ महीनो बाद ही 8 फरवरी 2025 को अजय की मौत ब्लड कैंसर होने की वजह से हो गई. और मृत्यु दूसरे दिन से ही परिवार के लोग पूजा के साथ मारपीट और प्रताड़ित करने का कार्य करने लगे. और 13वीं का कार्य बीतते ही उसका सभी कपड़ा आभूषण अन्य सामान रखकर मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया जिसके बाद वह अपने मायके चली गई.
मायके जाने के बाद पूजा ने प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक को एक पत्र दिया जिससे उसे पेंशन और मृतक आश्रित नौकरी मिले। इसके बाद प्रतापगढ़ पुलिस ने गाज़ीपुर पुलिस से इस पर जांच रिपोट मांगी. तब पता चला की पीड़िता की सास ससुर और अन्य लोगों ने मिलकर न्यायालय में एक मुकदमा दायर कर रखा है कि पीड़िता उनकी बहू नहीं है, और उनका बेटा अविवाहित था और इसी का लाभ उठाकर मृतक अजय गुप्ता के नाम से इंश्योरेंस के साथ ही पुलिस विभाग में अनुकंपा धनराशि जो करीब दो करोड़ के आसपास थी उसे इन लोगों ने मिली भगत कर निकाल लिया.
इसको लेकर पीड़िता ने जब दिलदारनगर के बैंक ऑफ़ बड़ौदा में भी लिखित शिकायत किया तब उसे पता चला कि उसके विवाह के पूर्व पति ने अपने खाते में अपनी मां को नामनी बनाया था जबकि शादी के बाद विवाहिता उसकी नॉमिनी हुई जो अब विधवा है. ऐसे में उसके पति के पैसे पर उसका अधिकार है बावजूद उसके साजिश कर पति का पैसा बैंक मैनेजर से मिलकर सभी निकाल लिया है.
पीड़ित की बात मान जाए तो जब उसकी शादी हुई तो इस बात को भी छुपाया गया था कि उसके पति को ब्लड कैंसर है और इसकी जानकारी शादी के चार से पांच महीने के बाद हुई तब उसने अपने पति की सेवा भी किया. लेकिन फरवरी 2025 में उसकी मौत हो गई और मौत होने के बाद से ही परिवार के लोगों का तांडव शुरू हो गया. जबकि पूजा के पास शादी के सभी दस्तावेज के साथ ही वीडियो ग्राफी फोटोग्राफ्स वह अन्य सभी जरूरी प्रपत्र भी मौजूद है.
इसके बाद पीड़िता पूजा ने थकहार कर पुलिस में शिकायत किया और उसके तहरीर के आधार पर 5 सितंबर 24 को सास, ससुर सहित 11 लोगों पर भारतीय न्याय संगीता बीएनएस 2023 के तहत धारा 85 ,115(2),318( 4 )और 61 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.