ट्रांसफार्मर में धमाका के बाद 60 घरों में दौड़ा करंट: अफरा-तफरी के बीच सरकारी कर्मचारी की मौत, 4 लोग झुलसे

भरतपुर: वैर उपखंड के हथौड़ी गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब कोली मोहल्ले में ट्रांसफार्मर में आग लग गई. इसके बाद हाईटेंशन का तार गिरने से 50 से 60 घरों में करंट फैल गया. हादसे में एक युवक की मौत हो गई और चार लोग झुलस गए. झुलसने वालों में एक बच्चा और एक युवती भी है. जिनका उपचार जारी है. सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर कमर चौधरी आरबीएम अस्पताल पहुंचकर घायलों से बातचीत कर घटना के बारे में जानकारी ली. गांव के कोली मोहल्ला निवासी जितेंद्र ने बताया कि रात 8-9 बजे के बीच की घटना हैं. ट्रांसफार्मर में अचानक आग लगने के बाद जोरदार  धमाका हुआ.

Advertisement

वहीं घरों के ऊपर से जा रही 11 केवी विद्युत लाइन का तार गिरने से कोली मोहल्ले के 50 से 60 घरों में अचानक करंट दौड़ा. करंट से करीब आधा दर्जन लोग झुलस गए. जिनमें से 26 वर्षीय अजय सिंह पुत्र बनय सिंह को कूलर से करंट लगा और वह अचेत हो गया. जिसे वैर अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने अजय को मृत घोषित कर दिया. जबकि 70 वर्षीय जीवन पुत्र परसादी, 50 वर्षीय बनय सिंह पुत्र बाबू गंभीर रूप से झुलस गए. जिनका उपचार आरबीएम अस्पताल में चल रहा है. 20 वर्षीय कल्पना पुत्री बनवारी, एक साल की बच्ची का वैर अस्पताल में उपचार चल रहा है.

मृतक अजय सिंह की एक साल पहले शादी हुई है और वह सरकारी कर्मचारी था, जो वैर तहसील कार्यालय में कार्यरत था. जितेंद्र ने बताया कि कोली मोहल्ले के 50 से 60 घरों में लकड़ी के समान को छोड़कर सभी वस्तुओं में करंट था, जिसको भी टच किया उसको झटका लगा. उस दौरान मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर कमर चौधरी आरबीएम अस्पताल पहुंचे, अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी ली और अस्पताल के चिकित्सकों को घायलों का बेहतरीन इलाज करने के निर्देश दिए हैं और उन्होंने इस हादसे को लेकर के दुख भी जताया.

Advertisements