टीवी और फिल्म एक्टर एजाज़ खान ( Actor Ajaz Khan) एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. मुंबई के चारकोप पुलिस थाने में उनके खिलाफ एक महिला की शिकायत पर बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है. महिला ने आरोप लगाया है कि एजाज़ ने फिल्म इंडस्ट्री में काम दिलाने का झांसा देकर उसके साथ कई बार बलात्कार किया.
महिला ने एजाज़ खान पर लगाए गंभीर आरोप
30 वर्षीय महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि एजाज़ खान ने उसे फिल्मों में रोल दिलवाने का वादा किया और इसी बहाने से कई जगहों पर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने बताया कि एजाज़ ने उसका भरोसा जीतकर उसे शोषण का शिकार बनाया.
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
चारकोप पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर एजाज़ खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की जांच जारी है और जल्द ही एजाज़ को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.
विवादों से रहा है नाता
यह पहली बार नहीं है जब एजाज़ खान कानूनी पचड़ों में फंसे हैं. इससे पहले वह ‘हाउस अरेस्ट’ नामक वेब शो को लेकर विवादों में आए थे. यह शो उल्लू ऐप पर स्ट्रीम किया गया था, जिसमें एजाज़ पर महिला प्रतिभागियों को अश्लील सीन करने के लिए दबाव डालने और आपत्तिजनक सवाल पूछने का आरोप लगा था. सोशल मीडिया पर इस शो के कई क्लिप्स वायरल भी हुए थे.
मामले में जांच जारी
पुलिस ने कहा है कि मामले में सभी तथ्यों की गहन जांच की जाएगी और आरोप सही पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एजाज़ की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
‘हाउस अरेस्ट’ शो के सभी एपिसोड्स हटाए गए
बिग बॉस फेम अभिनेता एजाज खान का वेब शो ‘हाउस अरेस्ट’ इन दिनों अश्लील कंटेंट को लेकर विवादों में घिरा हुआ है. शो में आपत्तिजनक और भड़काऊ दृश्य दिखाए जाने के कारण दर्शकों ने कड़ा विरोध जताया. विवाद बढ़ने के बाद उल्लू ऐप ने इस शो के सभी एपिसोड्स को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है. इतना ही नहीं, इस मामले में एजाज खान और शो से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने अश्लीलता फैलाने और महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने जैसे गंभीर आरोपों को लेकर जांच शुरू कर दी है.