लोकाचार कार्यक्रम के बाद मोरन नदी में नहाने उतरे दो युवक तेज बहाव में बहे, ग्रामीणों ने बचाई जान, बड़ा हादसा होते-होते टला

डूंगरपुर: जिले के खडगदा गांव में मोरन नदी पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया. गांव में लोकाचार कार्यक्रम के बाद नहाने उतरे दो युवक रपट के पास बहाव में बह गए. नदी के सीमेंट से बने गोले में फंसकर दोनों युवक अचानक धारा की चपेट में आ गए और करीब 100 मीटर तक बहते चले गए. मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया.

इसी बीच गांव के साहसी युवक सतीश भट्ट, कमलेश ननोमा और दीपक भट्ट बिना समय गंवाए नदी में कूद पड़े. वहीं, बाहर खड़े ग्रामीण महेंद्र दवे, राजेश पुरोहित, परेश भट्ट, मयूर भट्ट, संदीप भाटिया ने तुरंत रस्सी डालकर बचाव कार्य शुरू किया. सामूहिक प्रयास और साहसिक कदमों की बदौलत दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

ग्रामीणों का कहना है कि तेज बहाव और गहरे पानी में युवकों को बचाना बेहद कठिन था, लेकिन सभी ने जान जोखिम में डालकर हिम्मत दिखाई. यदि बचाव में देर होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. गांव के लोगों ने इस बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीणों की सूझबूझ और एकजुटता का परिचय दिया.

Advertisements
Advertisement