राज्य सरकार के आदेश पर नगर परिषद की कार्रवाई, पर्युषण पर्व और अनंत चतुर्दशी पर बंद रहेंगी नॉनवेज दुकानें

डूंगरपुर: राज्य सरकार की ओर से आगामी उत्सव और त्यौहार को ध्यान में रखते हुए जैन समाज और सनातन धर्म के दो बड़े धार्मिक दिवस पर पूरे प्रदेश में नॉनवेज की दूकानों को बंद रखने और अंडे विक्रय पर पूर्ण पाबंदी के आदेश दिए है. शहरी क्षेत्र में यह जिम्मेदारी स्वायत शासन विभाग को दी है.

इस आदेश की प्रति नगर परिषद डूंगरपुर में आने के बाद सभापति अमृत कलासुआ और आयुक्त प्रकाश डूडी के निर्देशन में कार्मिक और अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में लाइसेंसधारी सभी नॉनवेज दुकान, बूचड़खाना, रेस्टोरेंट, अंडे की लॉरी, होलसेलर और रिटेल व्यापारियों की सूची बनाई जा रही है.

जिससे 27 अगस्त पर्यूषण पर्व और 6 सितम्बर को अन्नत चतुर्दशी पर पूरे शहर और पेराफेरी क्षेत्र में किसी भी प्रकार की नॉनवेज दुकान, लॉरी, बूचड़खाने और अंडे की दुकानों को बंद रखना होगा. इसके अलावा शहर के सभी नॉनवेज रेस्टोरेंट को भी इस आदेश को मानना होगा. आवश्यकता पडने पर सभी छोटे-बडे व्यापारियों की बैठक भी करने के निर्देश दिए हैं जिससे शहर में किसी भी प्रकार की गलतफहमी नहीं फैले. उन्होंने सभी से इन दो दिनों में सदाचार का पालन करने के निर्देश दिए है.

आदेश की पालना नही करने पर सीज होगी दुकान

सभापति अमृत कलासुआ ने कहा कि राज्य सरकार के आदेशों की अक्षर पालना की जाएगी. इसके बावजूद कोई व्यापारी या रेस्टोरेंट चोरी-चुपके व्यापार करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सीज करने की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जैन समाज और सनातन धर्म के लिए इन दोनों दिनों का महत्व ज्यादा होता है। ऐसे में शहर के माहौल को खराब करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. जरूरत होगी तो देर शाम तक नगर परिषद की टीम को गश्त लगाते हुए निगरानी रखने के निर्देश दिए.

Advertisements
Advertisement