पहलगाम हमले के बाद उत्तराखंड में पुलिस ने शुरू किया एक्शन, हजारों लोगों का हुआ सत्यापन…

पहलगाम हमले के बाद उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद की पुलिस ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर संघन सत्यापन अभियान की शुरुआत की थी. पुलिस लगातार अभियान चलाकर सत्यापन कर रही है, पुलिस ने अब तक हजारों लोगों का सत्यापन कर चुकी है जबकि सैकड़ों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर चुकी है. पुलिस की कार्रवाई के बाद से जनपद में बिना सत्यापन के रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है.

Advertisement

उधम सिंह नगर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर रुद्रपुर कोतवाली, ट्रांसिट कैंप कोतवाली, पंतनगर थाना, किच्छा कोतवाली, पुलभट्टा थाना, सितारगंज कोतवाली, खटीमा कोतवाली, नानकमत्ता थाना, गदरपुर थाना, दिनेशपुर थाना, बाजपुर कोतवाली, केलाखेड़ा थाना, काशीपुर कोतवाली समेत सभी स्थानों पर पुलिस ने संघन सत्यापन अभियान चलाकर कार्रवाई की.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7516 लोगों का सत्यापन किया, जबकि 947 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की. पुलिस द्वारा चलाए जा रहें सत्यापन अभियान के बाद से बिना सत्यापन के रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया. जो लोग बिना सत्यापन के दूसरे स्थान से आकर उधम सिंह नगर जिले में रह रहें हैं, ऐसे लोग बड़ी संख्या में अपने अपने क्षेत्र की थाना और कोतवाली पहुंचकर सत्यापन करा रहें हैं.

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि उधम सिंह नगर जनपद के सभी थानों और कोतवाली को निर्देश दिए गए हैं कि अपने अपने क्षेत्र में संघन सत्यापन अभियान चलाएं. इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 7516 लोगों के सत्यापन किए हैं, जबकि बिना सत्यापन के किराएदार रखने वाले 947 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई है. उन्होंने कहा कि बिना सत्यापन के किराएदार रखने वालों के खिलाफ हमारी कार्रवाई आगे भी ऐसे ही जारी रहेंगी.

रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर चलाया गया चैकिंग अभियान 

पहलगाम हमले के बाद से जनपद की पुलिस एक्शन मोड़ में नजर आ रही है. पुलिस ने जिले के बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर चैकिंग अभियान चलाया था, इस दौरान पुलिस ने यात्रियों को जागरूक करते हुए कहा कि अगर आपको कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई दें तो तुरंत 112 पर कॉल करके इसकी सूचना दें.

Advertisements