मध्य प्रदेश के बैतूल में बहुचर्चित फिल्म पुष्पा-2 के दर्शकों में विवाद की दूसरी घटना सामने आई है. फिल्म देखने के बाद दो गुटों में विवाद हो गया. मारपीट के दौरान एक युवक ने मारने के लिए चाकू निकाल लिया था. बीच-बचाव के बाद विवाद शांत हुआ. इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने चाकू निकलने वाले वक्त को गिरफ्तार कर लिया है.
बैतूल के सारणी में स्थित कांतिशिवा टॉकीज में पुष्पा 2 फिल्म लगी हुई है. रविवार की रात फिल्म का लास्ट शो छूटने के बाद रात 12 बजे दो गुटों में विवाद हो गया और मारपीट होने लगी. इसी दौरान एक युवक सोहेल खान ने चाकू निकालकर हमला करने की कोशिश की. वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया और घटना की सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां घटना के बाद युवक भाग गए. पुलिस ने रात में ही सोहेल खान नाम केवक को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से चाकू भी बरामद किया है. वीडियो में दिख रहे इनका में से विवाद करने वाले दो युवकों पर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है.
बताया जा रहा है कि इन युवकों के बीच पहले से ही कोई विवाद था और फिल्म देखने के दौरान किसी बात को लेकर फिर विवाद हो गया था. विवाद में शामिल सभी युवक शराब के नशे में थे.
सारणी टीआई देवकरण डेहरिया का कहना है कि बीती रात कांतिशिवा टॉकीज में लास्ट शो छूटने के बाद कुछ युवकों में विवाद हो गया. तीन लड़कों के बीच मारपीट हुई, जिसमें सोहेल खान नाम के युवक ने चाकू निकाल लिया था, उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है. दो अन्य लड़कों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की बहुचर्चित फिल्म ‘पुष्पा-2’ की रिलीज के दौरान भी बैतूल के इसी सिनेमाघर में भारी हंगामा देखने को मिला था. फिल्म देखने पहुंचे दो गुटों के बीच सिनेमा हॉल में विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक जा पहुंची थी.