थप्पड़ कांड के बाद कंगना रनौत के सपोर्ट में सितारे, शेखर सुमन ने कहा- महिला कर्मी को सजा मिले, अनुपम खेर ये बोले

लोकसभा चुनाव 2024 में धमाकेदार जीत के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ हुई बदसलूकी पर हंगामा मचा हुआ है. मंडी की सांसद बनने के बाद कंगना जब दिल्ली के लिए निकलीं तो चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात CISF की महिला जवान कुलविंदर कौर ने एक्ट्रेस को थप्पड़ जड़ दिया. कंगना के साथ हुई बदसलूकी पर कई बॉलीवुड सितारों ने नाराजगी जाहिर की है. अनुपम खेर से लेकर शेखर सुमन तक का कहना है कि कंगना के साथ जो हुआ वो काफी गलत है.

Advertisement

शेखर सुमन ने कही ये बात

बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन से एक इवेंट में जब कंगना के साथ हुई बदसलूकी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कड़े शब्दों में इसकी निंदा की. शेखर सुमन ने कहा- ये बहुत ही गलत और दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसा किसी के साथ भी नहीं होना चाहिए. ये गैरकानूनी है, जो उन्होंने (महिला जवान) किया है उन्हें उसकी सजा मिलनी चाहिए.

शेखर आगे बोले- मैं समझ सकता हूं कि उनके दिल में कोई विरोध था या कोई नाराजगी थी. लेकिन उसको इजहार करने का तरीका बहुत गलत था. आगे आकर गुस्से में भी बात की जा सकती है. इस तरह से किसी पर हाथ उठाना ठीक नहीं है.

अनुपम खेर ने जताया दुख

वहीं, बॉलीवुड बबल संग बातचीत में एक्टर अनुपम खेर ने भी इस पूरे मामले पर दुख जाहिर किया. एक्टर ने कहा- मुझे बहुत अफसोस हुआ. एक महिला के साथ एक दूसरी महिला ने अपनी पॉजिशन का फायदा उठाकर, जो इस तरह की हरकत की है, वो बिल्कुल गलत है. इसपर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.

अनुपम खेर आगे बोले- अगर उनकी कोई भी नाराजगी थी, तब भी उन्हें अपनी पॉजिशन का फायदा उठाकर ये सब नहीं करना चाहिए. अगर पास्ट की किसी चीज से आपको दुख हुआ है, तो उसे कहने के बहुत अलग तरीके होते हैं, लेकिन जो हुआ वो बहुत दुखद है. मैं ये इसलिए नहीं कह रहा क्योंकि कंगना अब सांसद हैं या फिर एक्ट्रेस हैं, लेकिन कंगना महिला भी हैं. एक महिला या किसी के भी साथ हुई इस तरह की वॉयलेंस को स्वीकारा नहीं जा सकता. ये गलत बात है.

शबाना आजमी ने कंगना के साथ हुई वॉयलेंस पर क्या कहा?

शबाना आजमी ने भी कंगना रनौत संग एयरपोर्ट पर हुई वॉयलेंस पर रिएक्ट किया है. उनका कहना है कि वो थप्पड़ कांड को सेलिब्रेट नहीं कर सकतीं. शबाना आजमी ने इस बात पर भी जोर दिया कि अगर सुरक्षाकर्मी ही कानून को अपने हाथ में लेने लगेंगे तो हम में से कोई भी सुरक्षित नहीं रहेगा.

Advertisements