Vayam Bharat

दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान के बाद भारी बारिश शुरू, सड़कों पर लगा लंबा जाम, कई इलाकों में बिजली गुल

दिल्ली-NCR में मौसम ने अपना रुख बदल लिया है. लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. लेकिन तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी भी चल रही है. कई जगह बिजली भी कड़क रही है. मौसम के बदलते मिजाज के बाद आशंका के अनुसार तेज बारिश शुरु हो गई है. कई जगह बादलों की गरज भी तेज सुनाई दे रही है. इसी के साथ तापमान में गिरावट आई है.

Advertisement

https://twitter.com/JournoAshutosh/status/1788976905229607126?t=potWY9-BsnG6YbaSgQZQHQ&s=19

दिल्ली में अचानक से मौसम में बदलाव आया है. यहां मौसम में ऐसा बदलाव आया है कि गर्मी की जगह धूल भरी आंधी ने ले ली है. साथ ही, काफी तेज रफ्तार से हवाएं चल रही है. कई जगह बिजली भी कड़क रही है और कई जगहों पर तेज बारिश हो रही है.

https://twitter.com/hemantrajora_/status/1788974327003591044?t=GWd6CHVMnA4r7SpO5b5mNA&s=19

दिल्ली समेत पूरे NCR और आस-पास के इलाकों में काफी तेज आंधी ने दस्तक दी है. आंधी का आलम ये था की लोगों की छतों से कहीं टीन उड़ गई तो किसी के कपड़े. किसी को इस बात की आशंका नहीं थी की मौसम इस तरह से बदल जाएगा.

दिल्ली-NCR में शुक्रवार की देर रात मौसम ने पलटी मारी. धूल भरी आंधी के साथ काफी जोर से हवा चली. साथ ही कई जगह बिजली कड़कने की आवाजों से भी लोग थर्रा गए. काले बादलों ने आसमान को घेर लिया है और बहुत तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. बाहर का नजारा ऐसा था की हर तरफ केवल धूल ही धूल दिखाई दे रही थी.

ऐसे मौसम में जो जहां था वहीं रूक गया. आपको बता दें की मौसम विभाग ने 9 से 13 मई के लिए दिल्ली-NCR समेत देश के कई राज्यों में तेज बारिश के आसार जताए हैं. मौसम विभाग का कहना है की उत्तर भारत में बारिश से पारा नीचे गिर सकता है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र में आने वाले दिनों में ऐसे ही मौसम बदलने के आसार हैं.

Advertisements