Left Banner
Right Banner

चार अफसरों के निलंबन के बाद खीरी डीएम से जवाब-तलब

जनपद खीरी : जमीन पैमाइश मामले में चार जिम्मेदारों के निलंबन के बाद अब डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और पूर्व डीएम रहे महेंद्र बहादुर सिंह को भी नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है. नियुक्ति विभाग ने दोनों आईएएस अधिकारियों को नोटिस भेजा है. मामले में शासन ने एक आईएएस समेत तीन पीसीएस अफसरों को निलम्बित किया है.

‌जानकारी मुताबिक महेंद्र बहादुर सिंह अक्टूबर 2021 से जून 2024 तक डीएम खीरी रहे हैं. वही दुर्गा शक्ति नागपाल 25 जून 2024 से खीरी की डीएम हैं. नियुक्ति विभाग ने इन दोनों अधिकारियों से पूछा है कि छः साल से लटके पैमाइश के मामले को इन्होंने समीक्षा के दौरान क्यों नहीं देखा?

जानिए क्या था मामला

नकहा ब्लाक के रिटायर्ड मास्टर विश्वेश्वर संघ से जुड़े हुए हैं 6 साल पहले उन्होंने भूमि की पैमाइश कराने के लिए उपजिलाधिकारी के यहां वाद दायर किया था उनकी जमीन की मेड़बंदी तो करा दी गई थी. लेकिन कुछ दिन बाद ही विपक्षियों ने इसे तोड़ दिया था.

Advertisements
Advertisement