Vayam Bharat

लखनऊ में बाघ की दहशत के बाद अब तेंदुए की एंट्री…

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहमान खेड़ा इलाके में पिछले 26 दिनों से बाघ की दहशत के बीच बख्शी की तालाब क्षेत्र में तेंदुए की एंट्री हो गई है. गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट कॉलेज परिसर में मंगलवार शाम हॉकी खिलाड़ियों ने तेंदुए देखें.

Advertisement

प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, खिलाड़ियों ने कॉलेज परिसर के VIP गेस्ट हाउस के तरणताल क्षेत्र में तेंदुए को देखा. ऐसे में खिलाड़ियों ने सूचना कॉलेज प्रशासन को दी. इससे पहले 2 दिन पहले भी एक टेंट हाउस में कर्मचारी ने तेंदुआ देखा था.

वन विभाग को दे दी गई है सूचना

स्पोर्ट्स कॉलेज प्रशासन ने तेंदुए के लगातार देखे जाने के बाद शुक्रवार को स्टाफ और छात्रावास के खिलाड़ियों को नोटिस जारी करकेसतर्क रहने के लिए कहा है. स्पोट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय सेठी ने बताया कि तेंदुआ देखे जाने की सूचना जिला वन विभाग को दे दी गई है. डीएफओ शीतांशु पांडे ने बताया कि सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भेजी गई है, लेकिन परिसर में तेंदुआ के पगमार नहीं मिले सुरक्षा के दृष्टि से अगले 3 दिन के लिए टीम लगाई गई.

बाघ की दहशत में गांव वाले

रहमान खेड़ा इलाके में 25 दिन से बाघ की दहशत बरकरार है. बाघ ने बहता नाले के किनारे एक और नीलगाय का शिकार कर लिया. बाघ इसके पहले भी पांच जानवरों का शिकार कर चुका है. तमाम कोशिशों के बावजूद भी वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. जमालपुर और शाहपुर गांव में शुक्रवार को बाघ की दहाड़ सुनकर खेतों में पानी लगा रहे किसानों ने भाग कर अपनी जान बचाई. लहसुन और सरसों के खेतों में मिले बाग के पदचिह्न की जांच में बाघ की मौजूदगी की पुष्टि हुई. डीएफओ शीतांशु पांडे की माने तो संस्थान में बाघ की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए 27 जगह पर ट्रैप कैमरे लगाए गए. थर्मल ड्रोन कैमरा से नजर रखी जा रही है. दुधवा टाइगर रिजर्व से एक ट्रांसपोर्टेशन पिंजरा भी मंगवाया गया है.

Advertisements