Vayam Bharat

जीत के बाद हरियाणा BJP ने राहुल गांधी को भिजवाई Bikanervala की एक किलो जलेबी

हरियाणा के विधानसभा चुनावों में इस बार सबसे ज्यादा चर्चा जलेबी की हुई. इसके बाद जब बीजेपी ने चुनाव में शानदार जीत दर्ज की तो हरियाणा बीजेपी की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक किलो जलेबी भिजवाई गई. दरअसल राहुल गांधी ने गोहाना रैली के दौरान एक स्थानीय मिठाई की दुकान की जलेबी के बारे में जो टिप्पणी की थी, वो वायरल हो गई थी.

Advertisement

चुनाव के नताजों से पहले ही सोशल मीडिया पर जलेबी ट्रेंड कर रही थी. दरअसल दोनों दलों के नेता जलेबी को लेकर वार-पलटवार कर रहे थे. हालांकि रिजल्ट के बाद बीजेपी की ओर से राहुल गांधी को जलेबी भिजवा दी गई. बीजेपी हरियाणा की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया गया है कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की ओर से राहुल गांधी के लिए उनके घर पर बीकानेरवाला की एक किलो जलेबी भिजवा दी गई हैं.

क्या है जलेबी का पूरा मामला?

राहुल गांधी ने गोहाना में एक रैली में कहा था कि मैंने गाड़ी में जलेबी चखी और अपनी बहन प्रियंका को मैसेज भेजा कि आज मैंने जिंदगी की सबसे अच्छी जलेबी खाई है. मैं तुम्हारे लिए भी जलेबी का एक डिब्बा ला रहा हूं.  फिर मैंने दीपेंद्र जी और बजरंग पूनिया जी से कहा कि ये जलेबी हिंदुस्तान समेत पूरी दुनिया में जानी चाहिए. अगर ये जलेबी देश और विदेश में जाएगी तो शायद इनकी दुकान फैक्ट्री में बदल जाए और हजारों लोगों को काम मिल जाए.

PM मोदी ने भी कसा था तंज

राहुल गांधी के जलेबी वाले बयान पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी तंज कसा था. उन्होंने झारखंड में कांग्रेस की जलेबी को ‘झूठ की जलेबी’ बताया. उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े वादे करके ये लोग आपकी आंखों में धूल झोंकना चाहते हैं.

कांग्रेस नेता के बयान पर मुख्यमंत्री सैनी ने बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी को किसी ने तवज्जो भी नहीं दी, उन्हें किसी ने जलेबियों का एक डिब्बा गाड़ी में पकड़ा दिया तो वह ये देखकर हैरान हो गए कि यहां इतनी बड़ी जलेबी भी बनती है. इस पर रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने पलटवार करते हुए कहा था कि हमारी सरकार बनने के बाद आपको जलेबी भिजवाएंगे.

ये खबर भी पढ़ें

‘जाट समाज के जातिवादी लोगों ने BSP को वोट नहीं दिया…’, हरियाणा में खाता ना खुलने पर मायावती की भड़ास

Advertisements