Vayam Bharat

Paris Olympics 2024: ओलंपिक मेडल जीतने पर मिली गाय, खूब सारा पैसा और बन बैठा रेस्तरां का मालिक

aris Olympics 2024: ओलंपिक्स, दुनिया में सबसे बड़े स्तर पर होने वाला स्पोर्ट्स इवेंट है जहां देश-विदेश से 10 हजार से भी अधिक एथलीट भाग लेने आते हैं. भारत की बात करें तो ओलंपिक मेडल जीतने पर खिलाड़ियों को खूब सारा पैसा तो किसी को सरकारी नौकरी भी मिली है. मगर एक ऐसा देश भी है, जिसने मेडल जीतने पर अपने देश के एथलीट को पांच गाय तोहफे में दी थीं. ये कोई और नहीं बल्कि इंडोनेशिया की बैडमिंटन खिलाड़ी एप्रियानी रहायु हैं, जिन्होंने 2020 टोक्यो ओलंपिक्स की महिला डबल्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था.

Advertisement

याद दिला दें कि एप्रियानी रहायु ने ग्रेसिया पोली के साथ मिलकर 2020 टोक्यो ओलंपिक्स की महिला डबल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था. चूंकि एप्रियानी और ग्रेसिया, टोक्यो ओलंपिक्स में इंडोनेशिया के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाली अकेली जोड़ी थी इसलिए इंडोनेशियाई सरकार ने उन्हें अपने देश की करेंसी में 5 अरब रुपये तोहफे में दिए थे. मगर रहायु को अलग से भी तोहफा मिला था.

तोहफे में मिली थी गाय

एप्रियानी रहायु, सुलावेसी आइलैंड से आते हैं जो इंडोनेशिया का ही एक हिस्सा है. सुलावेसी के प्रतिनिधियों ने रहायु 5 गाय और एक घर तोहफे में देने का वादा किया था. इसके अलावा उन्हें और ग्रेसिया पोली को साथ में एक मीटबॉल रेस्तरां भी गिफ्ट किया गया था. अन्य देशों में अलग तरह के तोहफे दिए जाते रहे हैं, लेकिन एकसाथ इतनी संपत्ति की बारिश होना किसी भी एथलीट के लिए सपने के सच होने जैसा है.

बता दें कि इंडोनेशिया का बैडमिंटन के खेल में काफी दबदबा रहा है. इस देश से पहला ओलंपिक मेडल जीतने वाला एथलीट भी बैडमिंटन से ही संबंध रखता था. रुडी हारटोनो ने 1972 ओलंपिक्स की सिंगल्स बैडमिंटन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था. बैडमिंटन में आज तक इंडोनेशिया 8 स्वर्ण समेत 21 ओलंपिक मेडल जीत चुका है.

Advertisements