Vayam Bharat

रीवा में फिर रिश्वतखोर अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार , SP की टीम ने धर-दबोचा

रीवा : एमपी के रीवा में राजस्व निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार” आज ईओडब्ल्यू टीम रीवा ने सतना जिले की बिरसिंहपुर तहसील के भ्रष्ट आरआई अजय सिंह को 14,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

Advertisement

उक्त आरआई एक किसान से जमीन का सीमांकन करने के एवज में रिश्वत मांग रहा था. सतना जिले के ग्राम बिरसिंहपुर निवासी रमेश पांडे पेशे से किसान हैं, जिन्होंने एक माह पूर्व तहसील में अपनी जमीन का सीमांकन कराने के लिए आवेदन किया था, लेकिन आरआई अजय सिंह सीमांकन के एवज में उक्त शिकायतकर्ता से 40,000 रुपए की रिश्वत मांग रहे थे.

 

 

दबाव में आकर शिकायतकर्ता रमेश पांडे ने पहले 6000 रुपए तथा फिर 20,000 रुपए की रिश्वत पटवारी तथा आरआई अजय सिंह को दी थी. आज शेष 14,000 रुपए की रिश्वत लेते ही आरआई अजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. शिकायतकर्ता को सर्किट हाउस सतना बुलाकर ईओडब्ल्यू रीवा की टीम ने आरआई अजय सिंह को 14,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया.

 

उपरोक्त सम्पूर्ण कार्रवाई में सराहनीय भूमिका निभाने वाले टीम सदस्यों में उप पुलिस अधीक्षक  किरण कीरो, निरीक्षक मोहित सक्सेना, उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, उप निरीक्षक (ए) संतोष पाण्डेय, प्र.आर .पुष्पेन्द्र पटेल, प्र.आर. सत्यनारायण मिश्रा, प्र आर . कुलभूषण द्विवेदी, प्र आर. घनश्याम त्रिपाठी, प्र आर . पूर्णिमा सिंह, प्र आर . धनंजय अग्निहोत्री, प्र आर (चालक) ओमकार शुक्ला, आरक्षक (चालक) संतोष मिश्रा शामिल हैं.

 

Advertisements