Vayam Bharat

आगर मालवा: कलेक्टर ने जिला स्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की ली सलामी

 

Advertisement

मध्य प्रदेश: आगर मालवा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी का मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित किया गया. इस वर्ष गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह रहे मुख्य अतिथि श्री सिंह द्वारा मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन कर संयुक्त परेड की सलामी ली गई.

जिले में देश भक्ति वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मुख्य समारोह में प्रस्तुत की जाने परेड, पीटी प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम की फुल-ड्रेस फाइनल रविवार को परेड ग्राउंड पर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह की उपस्थिति में की गई.

फाइनल रिहर्सल में मुख्य समारोह के भांति मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, मुख्य अतिथि सलामी, परेड एवं पीटी प्रदर्शन तथा स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए, कलेक्टर द्वारा अवलोकन उपरांत रिहर्सल को अंतिम रूप प्रदान किया गया.

इस अवसर पर अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, एसडीएम किरण बरबड़े, सीएसपी मोतीलाल कुशवाह, पीओ डूडा पवन फुलफकीर, तहसीलदार आलोक वर्मा, सहायक संचालक रीना शर्मा, एमपी एग्रो प्रबंधक ओपी विजयवर्गीय उपस्थित रहे.

Advertisements