Vayam Bharat

आगर मालवा: यातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 33 मोडिफाइड साइलेंसर पर बुलडोजर से की नष्ट

मध्य प्रदेश : आगर मालवा में यातायात पुलिस ने अभियान छोड़ते हुए शनिवार को जप्त किए रखें 33 साइलेंसर पर सार्वजनिक रूप से बुलडोजर चलवा दिया स्थानीय बडौद रोड चौराहा के सीमिप जैन मंदिर के सामने छावनी जाने वाले मार्ग पर अनुभाग्य पुलिस अधिकारी कार्यालय के सामने की गई.

Advertisement

इस कार्यवाही के दौरान मौके पर उपस्थित भीड़ ने करतल ध्वनि से पुलिस के इस कदम का समर्थन किया. सुबदार जगदीश यादव ने बताया कि मोडिफाइड साइलेंसर को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी निदेश पर लगातार कार्यवाई जारी है मोडिफाइड साइलेंसर के जरिए प्रदूषण फैलाने वाले दो पहिया वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा सकती है.

इसी के तहत समय-समय पर यातायात पुलिस द्वारा बुलेट और अन्य बाइक पर लगे मोडिफाइड साइलेंसर को जप्त किए गए थे. जिन्हें आज बुलडोजर चलवा कर नष्ट कर करवा दिया गया. इस दौरान एएसआई राकेश पंवार, एएसआई आर सी पंड्या,हेड कांस्टेबल शोभाराम,हेड कांस्टेबल गणेश शर्मा,एन सी ओ बाबूसिंह चन्द्रावत सहित राजेश बामनिया,पंकज कारपेंटर आदि मौजूद थे.

Advertisements