आगर मालवा: ढाई साल के बच्चे का अपहरण, मंदिर जाते वक्त मौसेरी बहन से 5 लोगों ने छीना..

कोतवाली थाना क्षेत्र में पिकअप वाहन से आए पांच लोगों ने ढाई वर्षीय भव्यांश का अपहरण कर लिया। वह मौसेरी बहन रोशनी के साथ मंदिर जा रहा था।

Advertisement

इस दौरान अपहरणकर्ताओं ने रोशनी से झूमाझटकी भी की। रोशनी ने कुछ दूर तक वाहन का पीछा भी किया, लेकिन वाहन बड़ोद रोड की तरफ निकल गया। सभी लोगों ने चेहरे ढंक रखे थे। बच्चे के अपहरण की जानकारी मां व अन्य स्वजन को लगी तो कोतवाली थाने पहुंचे। उन्होंने अपहरण की शिकायत की।

पहले भी हुआ था बच्चे का अपहरण

  • मां रीना का कहना है कि अपहरण की घटना के पीछे पति का हाथ हो सकता है। एक वर्ष पहले भी वह बच्चे को जबरदस्ती ले गया था। उस समय पुलिस ने बंगाल से बच्चा दस्तयाब किया था।
  • रविवार को अपहरण के समय रोशनी से एक बदमाश ने कहा था कि तुम घर जाओ, बच्चा हम ले जा रहे हैं। रोशनी का कहना है कि वह आवाज बच्चे के पिता जैसी लग रही थी।

अलग-अलग रहते हैं पति-पत्नी

  • रीना ने बताया कि वह पति से दो वर्ष से अलग रह रही है। उसने पति के खिलाफ आगर-मालवा के महिला थाने में वर्ष 2024 में दहेज प्रताड़ना व घरेलू हिंसा का केस भी दर्ज करवाया था। इस प्रकरण की सुनवाई 25 मार्च को होनी है।
  • उस समय केस दर्ज करवाने के बाद रीना बच्चे के साथ कोतवाली थाने से एसडीओपी कार्यालय जा रही थी, तभी आगर के साईं मंदिर के पास से पति भव्यांश को छीनकर इंदौर ले गया था, जहां से हवाई जहाज से उसे बंगाल ले गया था।

पति पर लगाया अपहरण का आरोप

बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है। बच्चे की मां ने पति पर ही अपहरण की शंका प्रकट की है। पुलिस टीम तलाश कर रही है।

Advertisements