इंदौर में पुलिस ने ई-सिगरेट बेचने के आरोप में दो नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया है. ये कार्रवाई शुक्रवार को लोहा मंडी पुल के पास की गई. दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लड़के ई-सिगरेट बेच रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां जाकर दो लड़कों को रोका और उनकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान उनके पास से आठ ई-सिगरेट बरामद हुईं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पकड़े गए लड़कों की उम्र करीब 16 साल है. पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्होंने ये ई-सिगरेट पान की दुकान चलाने वाले अमन नवाज से खरीदी थीं.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
अब पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट निषेध अधिनियम 2019 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और अमन नवाज की तलाश जारी है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि शहर में और कौन लोग इस अवैध धंधे में शामिल हैं.
बता दें कि भारत सरकार ने सितंबर 2019 से ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिसके तहत ई-सिगरेट को बनाना, बेचना, बांटना या फिर उसका विज्ञापन करना गैर कानूनी है
.