Left Banner
Right Banner

उम्र 30, 32 और 36 – मर्दों को फंसाने वाली इस महिला तिकड़ी का खुलासा, डिमांड न पूरी होने पर देती थीं रेप की धमकी !

राजस्थान के दौसा से हनीट्रैप का मामला सामने आया है. यहां से तीन ऐसी महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है, जो पहले लोगों को अपने जाल में फंसाती थी और फिर उसने पैसे ऐंठती थीं. यही नहीं ये महिलाएं इतनी शातिर थी कि अगर कोई इन्हें पैसे देने से इनकार करता था तो ये महिलाएं उन्हें झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी तक देती थी. तीनों महिलाएं लोगों को ब्लैकमेल करने का काम करती और पैसे ऐंठती थीं.

अब तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि तीनों जयपुर की रहने वाली हैं और अलवर में रहती हैं. महिलाओं की पहचान 36 वर्षीय दमली बाबरिया, 32 वर्षीय मनमरी उर्फ सीमा बाबरिया और 30 वर्षीय आरती उर्फ पूजा के रूप में हुई है. पुलिस को इन महिलाओं पर शक है कि पूछताछ में इनके जरिए हनीट्रैप के और भी मामलों का खुलासा हो सकता है.

रेप केस में फंसाने की धमकी

हाल ही में ये तीनों महिलाएं एक व्यक्ति के पास गईं और उससे भैंस का बच्चा खरीदने की बात की. उसने खरीदने से मना कर दिया. इसके बावजूद महिलाएं उस शख्स से पैसों की मांग करने लगीं. जब उसने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया तो महिलाएं सीधा उस शख्स के घर जा पहुंचीं. घर पर जाकर उन्होंने खूब हंगामा किया, जब उन्हें ऐसा करने से मना किया गया तो वह 50 हजार रुपये मांगने लगीं. फिर जब शख्स ने इसके लिए भी मना किया तो महिलाओं ने उसे धमकी दी कि वह उसे रेप केस में फंसा देंगी.

कई लोगों को जाल में फंसा चुकीं

इसके बाद परेशान व्यक्ति थाने पहुंचा और मामले की जानकारी पुलिस को दी और पूरी बात बताई. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया और महिलाओं की तलाश की. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि इन महिलाओं ने सिकंदरा, बालाहेड़ी और जयपुर के कई लोगों को अपने जाल में फंसाया है. अगर कोई इनके जाल में फंस जाता था तो ये पैसे ले लेती थीं और जो नहीं फंसता था. उस पर रेप का झूठा आरोप लगाकर राजीनामे के नाम पर लाखों रुपये ले लेती थीं.

Advertisements
Advertisement