Left Banner
Right Banner

उम्र 70, कागजों में कर देते 40… मौत होते ही PMJJBY के जरिए करते बीमा क्लेम; बरेली में 8 ठगों ने कैसे किया लाखों का फर्जीवाड़ा?

यूपी के बरेली जिले में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) में फर्जी क्लेम दिखाकर सरकार को लाखों का चूना लगाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. लखनऊ एसटीएफ की बरेली यूनिट ने कार्रवाई करते हुए इस गिरोह के आठ सदस्यों को भोजीपुरा रोड से गिरफ्तार किया है. ये आरोपी बुजुर्ग लोगों की कम उम्र दिखाकर उनका बीमा कराते थे और उनकी मौत के बाद क्लेम वसूल लेते थे.

एसटीएफ को इस गिरोह की जानकारी कुछ दिनों पहले मिली थी. बरेली यूनिट के अपर पुलिस अधीक्षक अब्दुल कादिर को सूचना मिली कि कुछ लोग मिलकर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में फर्जी दस्तावेज लगाकर पैसे वसूल कर रहे हैं. जब गुप्त सूचना मिली कि आरोपी भोजीपुरा रोड पर मौजूद हैं, तो टीम ने दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

फर्जी दस्तावेजों से होता था बीमा

दरअसल एसटीएफ जांच में पता चला कि गिरोह के सदस्य जानबूझकर अधिक उम्र के लोगों की आयु को कम दिखाकर उनका बीमा कराते थे. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 18 से 50 वर्ष तक के लोग ही बीमा करा सकते हैं. आरोपी 60-70 साल के लोगों की उम्र 40-45 साल बताकर उनका बीमा कराते थे. फिर जब व्यक्ति की मौत हो जाती तो उसकी फर्जी पहचान से बीमा का क्लेम ले लिया जाता था.

14 क्लेम फॉर्म, 23 आधार और 66 निवास प्रमाण पत्र बरामद

ये लोग न सिर्फ उम्र की हेराफेरी करते थे, बल्कि मृतकों के फर्जी प्रमाण पत्र भी बनवाते थे. ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधान, आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी से फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनवाकर बीमा के लिए जमा करते थे. गिरफ्तारी के समय एसटीएफ को आरोपियों के पास से भारी मात्रा में दस्तावेज मिले. इनमें 14 फर्जी क्लेम फॉर्म, 23 आधार कार्ड, 33 बैंक पासबुक, 1 डेबिट कार्ड, 6 पैन कार्ड, 2 डायरी, एक मृत्यु प्रमाण पत्र, दो आधार कार्ड की फोटोकॉपी और एक रजिस्टर शामिल है.

इसके अलावा 66 ऐसे निवास प्रमाण पत्र मिले, जिन पर ग्राम प्रधानों, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर थे. ये दस्तावेज बीमा के लिए उपयोग किए जाते थे. टीम को 85 डाक टिकट, 3300 रुपये नकद और 12 मोबाइल फोन भी मिले हैं, जिनका इस्तेमाल इस रैकेट को चलाने में किया जाता था.

Advertisements
Advertisement