Vayam Bharat

रायगढ़ में अग्निवीर भर्ती रैली, अभ्यर्थी मैदान में गिरकर बेहोश, इलाज के दौरान तोड़ा दम

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में अग्निवीर भर्ती रैली चल रही है. 4 से 12 दिसंबर तक थलसेना अग्निवीर शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जा रही है. सोमवार को अभनपुर निवासी मनोज कुमार साहू (उम्र 20 वर्ष) ने आर्मी भर्ती केन्द्र स्टेडियम रायगढ़ में पहले स्टेज 1600 मीटर की दौड़ सफलता पूर्वक पूरी किया. पहला चरण पूरा करने के बाद अगले चरण में बायोमेट्रिक लगाने से पहले मनोज कुमार साहू अचानक मैदान में गिर गया.

Advertisement

अभ्यर्थी को सांस लेने में हो रही थी तकलीफ: स्टेडियम में मौजूद जिला स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम ने अभ्यर्थी की मौके पर ही जांच की. चिकित्सकों ने जांच में पाया कि अभ्यर्थी को सांस लेने में काफी दिक्क्त हो रही थी. अभ्यर्थी का ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल लगातार कम हो रहा था. उसे तत्काल बेहतर इलाज के लिए प्राथमिक चिकित्सा के बाद एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल रायगढ़ रेफर किया गया.

रायगढ़ जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत: अभ्यर्थी बेहोश अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया, फिर उसे हायर सेंटर मेडिकल कॉलेज रायगढ़ भेजा गया. रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के विशषज्ञों की टीम ने उसका इलाज किया. लेकिन अभ्यर्थी की स्थिति ज्यादा गंभीर होने के कारण सोमवार रात 11:35 बजे उसने दम तोड़ दिया.

परिजनों और डॉक्टरों ने बताया कि ”अभ्यर्थी मनोज कुमाार साहू पहले से सिकल सेल बीमारी से ग्रसित था.” आज मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम किया गया, जिसके बाद परिजनों को शव सौंपा गया.

मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 10 लाख की मदद: तहसीलदार और सीईओ जनपद के साथ मृतक का शव उसके गांव अभनपुर के खोरपा भेजा गया है. जिला प्रशासन ने अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहयोग दिया है. मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से भी 10 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग दिया जाएगा.

 

Advertisements