Vayam Bharat

Agniveer Recruitment: शुरू हुई अग्निवीर भर्ती रैली, यूपी के इन 13 जिलों से आएंगे 10 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी

Agniveer Rally 2025: अग्निवीर भर्ती की प्रक्रिया आज यानी 10 जनवरी से शुरू चुकी है, जो 22 जनवरी तक चलेगी. परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों को रैली के लिए बुलाया गया है. अग्निवीर रैली के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. इस रैली में उत्तर प्रदेश के 13 जिलों से लगभग 10 हजार से ज्यादा शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवार भाग लेंगे. सभी उम्मीदवारों के लिए जिन्होंने ऑनलाइन सीईई परीक्षा उत्तीर्ण की है, अलग-अलग प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं.

Advertisement

इन 13 जिलों से आएंगे उम्मीदवार

ये उम्मीदवार औरैया, चित्रकूट, कन्नौज, बांदा, महोबा, हमीरपुर, बाराबंकी, गोंडा, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर और लखनऊ जिलों से संबंधित हैं. जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है, उनके प्रवेश पत्र उनके पंजीकृत ईमेल पर भेजे गए हैं. अभ्यर्थियों को रैली स्थल पर प्रवेश पत्र के साथ सभी संबंधित दस्तावेज मूल रूप में लाने होंगे.

इन पदों के लिए होनी हैं नियुक्ति

अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों को ई-एडमिट कार्ड उनकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजे जा चुके हैं. अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट, फोटो पहचान पत्र और मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना है. जानकारी के अनुसार, यह भर्ती रैली अग्निवीर जीडी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट और अग्निवीर ट्रेड्समैन पदों के लिए होगी.

Advertisements