आगरा: चोरी के शक में युवक को पकड़ा, कपड़े उतारे फिर बेरहमी से पीटा… वीडियो बनाते रहे लोग

उत्तर प्रदेश के आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. जहां चोरी के शक में एक युवक को भीड़ ने बर्बरता से पीट दिया. इस दौरान युवक को निर्वस्त्र कर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से बुरी तरह मारा गया. इस हैवानियत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लोग एक युवक को घेरकर पीट रहे हैं. युवक के कपड़े फाड़ दिए गए और उसे निर्वस्त्र कर दिया गया. हमलावर उसे लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से लगातार मारते रहे. आरोप है कि इस दौरान धारदार हथियार से युवक की उंगली भी काट दी गई. पिटाई के दौरान भीड़ तमाशबीन बनी रही और घटना का वीडियो बनाती रही. वीडियो में गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी भी सुनाई दे रही है.

यह घटना ताजगंज थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. शुरुआती जानकारी के अनुसार युवक पर चोरी का शक था. जिसके बाद कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और बर्बरता से पीटना शुरू कर दिया. मारपीट के बाद घायल युवक को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है.

पुलिस ने की कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार

मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि नामजद आरोपियों में मौसम, शाहिद, और इमरान के अलावा एक दर्जन अज्ञात लोग शामिल हैं. पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. इस मामले में आगे की जांच जारी है.

 

Advertisements
Advertisement