ऑपरेशन सिंदूर के बाद हाई अलर्ट पर आगरा, ताजमहल की बढ़ाई गई सुरक्षा

भारतीय सेना ने पीओके और पाकिस्तान में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया. अब इस ऑपरेशन के बाद सेना अलर्ट है. यूपी में रेड अलर्ट है. आगरा में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है. ताजमहल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को सेना के अधिकारियों के संपर्क में रहने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं जनता को सायरन बजाकर सतर्क किया जाएगा.

Advertisement

इसी कड़ी में मॉक ड्रिल की तो शुरुआत भी की जा चुकी है. फायर डिपार्टमेंट में कर्मचारियों की छुट्टियां रोक दी गई हैं. सैन्य इलाकों में बड़ी सावधानी बरती जा रही है. खुफिया एजेंसियां की उन इलाकों में सक्रिय हैं, जो आबादी मिश्रित हैं. पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने बुधवार दोपहर को पुलिस अफसरों की एक मीटिंग बुलाई और उनको निर्देश दिए.

पुलिस ने आबादी मिश्रित इलाकों में की गश्त

पुलिस ने आबादी मिश्रित इलाकों में गश्त की और लोगों से बात करके का हाल-चाल जाना. वहीं सोशल मीडिया सेल को कहा गया है कि 24 घंटे सक्रिय रहे. जिन लोगों के रिश्तेतार पाकिस्तान में रहते हैं, उनके ऊपर कड़ी नजर रखने के एलआईयू को निर्देश दिए गए हैं. यही नहीं जिन लोगों के रिश्तेतार पाकिस्तान में रहते हैं, उनसे ये बताने के लिए भी कहा गया कि वो अपने रिश्तेदारों को कोई ऐसा वडियो न शेयर करें, जो उनके लिए परेशानी बने.

वायरल वीडियो और संदेशों पर खास नजर

सोशल मीडिया सेल को वायरल वीडियो और संदेशों पर खास नजर रखने के लिए कहा गया है. सेना के किसी भी मूवमेंट की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर न की जाए. वहीं मुख्य अग्निशम अधिकारी ने जानकारी दी कि नौं जगहों पर फायर स्टेशन हैं. ईदगाह, संजय प्लेस, ताजनगरी, शास्त्रीपुरम, एत्मादपुर, बाह, फतेहाबाद, खेरागढ़ और किरवाली में फायर स्टेशन हैं. हर मॉक ड्रिल में फयर ब्रिगेड की टीम शामिल है.

सायरन का काम करेंगे थाने के ये सिस्टम

बता दें कि कमिश्नरेट में 47 पुलिस थाने हैं. 40 में पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगे हैं. सभी चालू हालत में हैं. ट्रायल के बाद उन्हें भी सायरन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.

Advertisements