agra news: यूपी के आगरा में सुहागरात की रात नई नवेली दुल्हन ने दूल्हे को दूध पिलाया. इसके बाद ऐसा ‘खेल’ हुआ कि सब चौंक गए. मामला पुलिस तक पहुंचा. इसके बाद तो मोहल्ले भर में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जिसमें शादी तय कराई थी उसकी खोज शुरू हुई वो भी पुलिस को नहीं मिला. अधिकारियों का कहना है कि जांच चल रही है, जल्दी की मामला सुलझ जाएगा.
जानिए क्या है पूरा केस :
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मामला आगरा के एत्माद्दौला के सीतानगर मोहल्ले से जुड़ा है. मिली जानकारी के मुताबिक एक परिवार छोटे बेटे की शादी के लिए लड़की देख रही थीं.इसी बीच उसकी मुलाकात आगरा के ट्रांस यमुना फेस-2 निवासी जयप्रकाश से मुलाकात हुई, उसने खुद को वकील बताता था.उसने भरोसा दिलाया कि एक जान-पहचान की लड़की है, जिसका परिवार गरीब है और वह शादी का पूरा खर्च उठाएगा.उसने 1 मई को जयप्रकाश ने 40 हजार रुपये लिए और 4 मई को बताया कि लड़की व उसका परिवार दयालबाग में पहुंच गया है.उसने कहा कि आज ही शादी करवा देंगे.
परिवार जब बताए स्थान पर पहुंचा तो जयप्रकाश ने 80 हजार रुपये और ले लिए.इसके बाद नगला पदी के महादेव मंदिर में शादी करवा दी गई.6 मई की रात दुल्हन ने सुहागरात के बहाने दूल्हे व घरवालों को नशीला दूध पिलाया.पूरी रात बेहोशी में बीती और जब सुबह होश आया तो अलमारी से गहने, समान और 1.30 लाख रुपये नकद गायब थे.पीड़ित परिवार ने बिचौलिए सहित छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है.
फर्जी निकले रिश्तेदार
दूल्हे ने बताया कि लड़की ने खुद को मिर्जापुर निवासी बताया था और कहा था कि मां-बाप नहीं हैं.साथ में जो लोग थे, वे खुद को मामा-मामी, बुआ और फूफा बता रहे थे.बाद में जब लड़की के मामा से बात की गई तो उसने कबूल किया कि वो तो पैसे लेकर वकील के कहने पर मामा बना था.उसे 10 हजार देने का वादा किया गया था लेकिन शादी के बाद सिर्फ 500 रुपये मिले.
बिचौलिया बोला- भूल जाओ, दूसरी शादी करवा देंगे
घटना के बाद जब परिवार जयप्रकाश के पास पहुंचा तो उसने कहा कि कोई बात नहीं, जो हुआ सो हुआ, भूल जाओ.परेशान मत हो, बेटे की दूसरी शादी करवा देंगे.साथ ही धमकी दी कि अगर पुलिस में गए या किसी को बताया तो पूरे परिवार को फर्जी मुकदमे में फंसा दूंगा।
जांच में जुटी पुलिस
हेमंत कुमार, एसीपी छत्ता आगरा पुलिस कमिश्नरेट ने बताया कि नशीला पदार्थ पिलाकर उसके घर से सारा सामान लेकर लड़की भाग गई.इस संबंध में थाना एत्माददौला में मुकदमा दर्ज किया गया है.इसमें पांच अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है पूरी टीम लगाकर इस गिरोह का भाड़ा फोड़ करने में हम लगे हुए हैं.