Left Banner
Right Banner

कृषि उपकरण सप्लाई केस…कांग्रेस नेता बोला-ED अफसरों ने पीटा:हाईकोर्ट​​​​​​​ ने कहा-अधिकारी के खिलाफ मजिस्ट्रेट के पास दाखिल करें आवेदन, मेडिकल जांच कराने भी कहा

छत्तीसगढ़ में कृषि उपकरण सप्लाई केस में पूछताछ के दौरान ED अफसरों पर मारपीट करने का आरोप है। कांग्रेस नेता हेमंत चंद्राकर ने ED के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। कोर्ट से बताया कि ED के डिप्टी डायरेक्टर नीरज सिंह ने थप्पड़ मारे हैं। भूपेश बघेल समेत अन्य लोगों के नाम लेने का दबाव बनाया।

हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा की बेंच ने कहा कि जिस अधिकारी ने मारपीट की है, उसके खिलाफ रायपुर की ED कोर्ट के मजिस्ट्रेट के पास एक आवेदन दाखिल करें। साथ ही मेडिकल जांच के लिए भी एक आवेदन पेश करने के निर्देश दिए हैं।

कांग्रेस नेता हेमंत चंद्राकर की तरफ से पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा और गगन तिवारी ने पैरवी की। वहीं ED की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू और सौरभ पांडे ने पक्ष रखा। सुनवाई के दौरान वकील ने बताया कि ED ने किसी भी तरह की थर्ड डिग्री टॉर्चर नहीं किया है।

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा था कि सरकार का संरक्षण में ये ED की गुंडागर्दी है। ED अब पूरी तरह से गुंडागर्दी पर उतर आई है। कमल छाप बिल्ला लगाकर, कानून के खिलाफ और ED की डर से काम करने वालों का नाम प्रदेश की जनता सब दर्ज कर रही है।

इसके पहले ED की टीम ने 3 सितंबर को रायपुर में 3 कृषि उपकरण सप्लायर, दुर्ग में अन्ना एग्रो टेक प्राइवेट लिमिटेड और चार्टर्ड अकाउंटेंट आदित्य दीनोदिया अग्रवाल और गरियाबंद जिले के राजिम में उगम राज कोठारी के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसी केस के सिलसिले में हेमंत चंद्राकर से पूछताछ हो रही थी।

Advertisements
Advertisement