गरियाबंद में कृषि केंद्र संचालक ने किया सुसाइड:कान में इयरफोन, सामने रखा मोबाइल और लगा ली फांसी; किराए के मकान में रहता था

गरियाबंद जिले के देवभोग में कृषि केंद्र संचालक ने सुसाइड कर लिया। जितेंद्र कुशवाहा (38) का शव बुधवार को किराए के मकान में फंदे से लटकता मिला। शव के कान में इयरफोन लगे थे और वहीं पास में टेबल पर मोबाइल रखा था।

मामला देवभोग थाना क्षेत्र का है। मृतक रिटायर्ड कृषि विस्तार अधिकारी आर डी कुशवाहा का इकलौता बेटा था। उसकी शादी हो चुकी थी दो बच्चों भी है। जितेंद्र सप्ताह में दो से तीन दिन देवभोग में रहता था।

घटना के दिन उनके निजी स्टाफ ने सुबह दरवाजा खटखटाया और कॉल भी किया। डेढ़ घंटे तक कोई जवाब नहीं मिलने पर परिजनों और पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने पिता की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर जांच की। कमरे में जितेंद्र का शव लटका था।

मोबाइल जब्त कर जांच में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी गौतम गावड़े के मुताबिक, प्राथमिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लगता है। मोबाइल और इयरफोन की स्थिति से अनुमान है कि घटना के समय वह किसी से ऑनलाइन या कॉल पर बात कर रहा था। पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Advertisements
Advertisement