अयोध्या पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही: शिवभक्तों और कांवड़ियों के लिए खास इंतज़ाम, सावन झूला मेले की तैयारियों पर दी सख्त हिदायतें!

अयोध्या: पवित्र सावन माह में अयोध्या की फिज़ा पूरी तरह शिवमय हो चुकी है. इसी बीच प्रदेश के कृषि मंत्री और अयोध्या के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही शनिवार को अयोध्या धाम पहुंचे और सावन झूला मेले की तैयारियों का जायज़ा लिया. उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कांवड़ियों और श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो.

भ्रमण के दौरान मंत्री शाही के साथ डीएम निखिल टीकाराम फुंडे और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री ने कहा कि राम नगरी में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में जबरदस्त इज़ाफा हुआ है. सावन में हर सोमवार को लाखों शिवभक्त सरयू जल लेकर शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं, ऐसे में सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात व्यवस्थाओं में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी.

कांवड़ मार्ग पर नेम प्लेट के सवाल पर मंत्री शाही ने कहा कि श्रद्धालुओं की आस्था सर्वोपरि है, ऐसे में कोई भी कार्य लोगों की भावनाओं को ठेस न पहुंचाए. उन्होंने कांवड़ियों से भी अपील की कि वे शालीनता बनाए रखें और अनावश्यक तोड़फोड़ या विवाद से बचें.

“हमारी सरकार श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा से लेकर हर स्तर पर स्वागत के लिए प्रतिबद्ध है,” शाही ने कहा. साथ ही उन्होंने चेताया कि प्रशासन चौकस है और श्रद्धालुओं की सेवा के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं.

अयोध्या का सावन झूला मेला एक बार फिर भक्तिमय माहौल में भव्यता के नए आयाम गढ़ेगा,  प्रशासन और सरकार इसके लिए पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है.

 

Advertisements