अहमदाबाद प्लेन क्रैश: DNA टेस्ट में 90 पीड़ितों के सैंपल की हुई पहचान, परिजनों को सौंपे गए 33 शव

अहमदाबाद (Ahmedabad) में प्लेन क्रैश के बाद शवों की पहचान के लिए कलेक्ट किए गए परिजनों के डीएनए सैंपल से अब तक 90 शवों के डीएनए सैंपल मैच किए जा चुके हैं. 33 शवों को अब तक परिजनों को सौंपा जा चुका है. इन 33 शवों में से 4 शनिवार और 29 शव रविवार को परिजनों को सौंपे गए है. जैसे-जैसे परिजनों के साथ शवों की डीएनए सैंपल रिपोर्ट मैच हो रही है, उसके बाद परिजनों को फोन करके बताया जा रहा है और शवों को परिजन अपने घर आसानी से ले जा सके उसके लिए एम्बुलेंस के साथ एस्कॉर्ट व्हीकल दिया का रहा है.

इसके अलावा शवों के साथ मृतक प्रमाणपत्र, डीएनए सैंपल की रिपोर्ट सहित जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी परिजनों को दिए जा रहे हैं.

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में 274 लोगों की मौत हुई है, जिनमें प्लेन में सवार 241 यात्री शामिल है. इनमें से अब तक 33 मृतकों के डीएनए रिपोर्ट उनके परिजनों से मैच होने के बाद परिजनों को सौंप दी गई है.

33 शवों के अलावा 2 शव लेने उनके परिजन रात में आएंगे. 13 मृतकों के परिजन सुबह, 31 मृतकों के परिजन परिवार में परामर्श के बाद शव लेने पहुंचेंगे. इसके अलावा 11 मृतकों के परिजनों ने एक से ज्यादा अपना परिजन खोया है, जिसकी वजह से एक साथ बाकी के मृतक परिजन से डीएनए रिपोर्ट मैच होने के बाद एक साथ मृतदेह लेने अहमदाबाद सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम पहुंचेंगे.
33 मृतकों को दिए गए परिजनों के शवों में अहमदाबाद के 12, वडोदरा के 5, महेसाणा के 4, आनंद के 4, खेड़ा के 2, भरूच के 2 और बोटाद, जोधपुर, अरवल्ली, उदयपुर के 1 – 1 परिजन को शव सौंपा गया है. प्रत्येक मृतकों के परिजनों को शव सौंपने के लिए प्रशासन की तरफ से एक टीम बनायी गई है, जिनमें एक सीनियर अधिकारी, पुलिसकर्मी और प्रोफेशनल काउन्सलर शामिल हैं.

 

Advertisements
Advertisement