गुजरात के विश्व प्रसिद्ध गरबा यानी नवरात्रि की तैयारियां जोरों पर हैं. ऐसे में अहमदाबाद पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक्शन प्लान तैयार किया है. अहमदाबाद पुलिस का मानना है कि महिला सुरक्षा में सेंघ न लगे यह प्राथमिकता है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पार्टी प्लॉट और गरबा मैदान की पार्किंग और अंधेरे वाली जगहों पर अनिवार्य रूप से लाइटें लगानी होंगी. दुकानों पर सीसीटीवी लगाने होंगे. गरबा मैदान के रास्ते में आने वाले रेस्तरां और दुकानों में सीसीटीवी और लाइटें लगानी होंगी. इसके अलावा पुलिस ट्रेडिशनल पोशाक में मनचलों पर नजर रखेगी.
पुलिस ने बनाया एक्शन प्लान
अहमदाबाद महिला पुलिस थाने की ओर से एक एक्शन प्लान बनाया गया है. शहर के जिस गली या सोसायटी में गरबा का आयोजन होता है, वहां आयोजित होने वाले सभी गरबा स्थलों की सूची बनाए जाएगी और वहां की सुरक्षा की जांच अहमदाबाद क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस पहले ही करेगी. जहां सीसीटीवी नहीं होंगे वहां सीसीटीवी लगाए जाएंगे.
नवरात्रि के दौरान महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अहमदाबाद महिला पुलिस स्टेशन की एसीपी हिमाला जोशी ने कहा कि आयोजकों के साथ होटल, रेस्तरां और खाद्य भंडार या व्यावसायिक स्थानों पर भी सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए जाएंगे. इसके अलावा सिग्नल या फोर रोड और इनर लेन सड़कों समेत मुख्य सड़कों पर भी सीसीटीवी कैमरे से पैनी नजर रखी जाएगी. खासकर सड़क के सामने वाली दुकानों या फूड स्टॉलों पर 24 घंटे सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी. गरबा स्थल के आसपास जहां कम या बिल्कुल रोशनी नहीं है, वहां पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था कर सीसीटीवी लगाए जाएं, इस तरह की व्यवस्था की जाएगी.
उन्होंने आगे कहा कि अहमदाबाद सिटी महिला पुलिस स्टेशन पूर्व-पश्चिम और IUCAW नवरात्रि के लिए एक विशेष टीम बनाएगी, जिसमें महिला पुलिस कर्मचारी सदस्य पारंपरिक पोशाक में पार्टी प्लॉट पर जाएंगी और भीड़ में घूमेंगी ताकि कोई भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.