अहमदाबादः रात को टहलने निकला था परिवार, टक्कर मारकर भाग गया कार चालक

अहमदाबाद के निकोल में हिट एंड रन की खौफनाक घटना सामने आई है. यहां कार चालक ने एक परिवार के तीन लोगों को कुचल दिया. इसके बाद मौके से फरार हो गया. हालांकि लोगों ने कार चालक का पीछा भी किया, लेकिन वह भाग गया. यह घटना CCTV में कैद हो गई है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना निकोल में गुरुकुल सर्कल के पास हुई है. यहां एक परिवार रात को टहलने निकला था. घटना के जो CCTV सामने आए हैं, उनमें देखा जा सकता है कि फैमिली के तीन लोग आपस में बातें करते हुए टहलने निकले थे. उसी दौरान अचानक एक कार चालक ने सभी को कुचल दिया और आगे बढ़ गया.

कार की टक्कर लगते ही परिवार के लोग उछलकर आगे की तरफ जा गिरे. लोगों ने देखा तो तुरंत मदद के लिए दौड़े. वहीं कुछ लोगों ने कार चालक का पीछा किया.

कार चालक ने आगे जाकर कार की स्पीड धीमी की, लेकिन उसके बाद वह कार को भगा ले गया. इस घटना में परिवार के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. यह घटना शुक्रवार की देर रात हुई, जिसके CCTV अब सामने आए हैं.

मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisements