अयोध्या पहुंचे AIATF अध्यक्ष एमएस बिट्टा, कहा— ‘भारत हमारे राम का देश, आतंकियों से कोई नाता नहीं’

अयोध्या : ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट (AIATF) के अध्यक्ष एमएस बिट्टा बुधवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचे और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत राम का देश है और यहां आतंकी मानसिकता के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने आतंकवादियों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि राम मंदिर पर हमला मतलब भारत पर हमला है.

रामलला के दर्शन कर बोले— ‘राम मंदिर पर हमला, हम पर हमला’

रामलला के दर्शन के बाद एमएस बिट्टा ने मीडिया से बातचीत में कहा, “भारत के हर नागरिक के लिए यह गर्व का विषय है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है. जो भी इस पवित्र भूमि की ओर बुरी नजर डालेगा, उसे करारा जवाब दिया जाएगा.”

बिट्टा ने आतंकी अब्दुल रहमान को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, “राम जन्मभूमि पर हमला मतलब हम पर हमला.” उन्होंने बताया कि अयोध्या में हाल ही में संपन्न महाकुंभ में 60 करोड़ श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं, जो यह साबित करता है कि रामभक्तों की आस्था अडिग है.

पन्नू जैसे लोग विदेशों में बैठकर रचते हैं साजिश’

एमएस बिट्टा ने आतंकी संगठनों की आलोचना करते हुए गुरपतवंत सिंह पन्नू का नाम लिया और कहा, “अमेरिका, कनाडा, जर्मनी और यूके में बैठे ऐसे लोग भारत के खिलाफ साजिशें रच रहे हैं. वे खालिस्तान की बात करते हैं, लेकिन भारत में खालिस्तान के लिए कोई जगह नहीं है. जो भूखे-नंगे पाकिस्तान के टुकड़ों पर पल रहे हैं, वे कभी सफल नहीं होंगे.”

भारत एकजुट है, आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा’

उन्होंने कहा कि भारत एकजुट है और यहां आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आतंकवादियों से हमारा कोई नाता नहीं है और जो भी देश की संप्रभुता को चुनौती देगा, उसे करारा जवाब दिया जाएगा.

एमएस बिट्टा के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कई लोगों ने उनकी इस बात का समर्थन किया और कहा कि भारत में किसी भी तरह की आतंकी विचारधारा के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए.

 

Advertisements
Advertisement