Vayam Bharat

इस डॉक्टर के लिए रोया AIIMS… कौन हैं जीवन तितियाल? जानिए क्यों इमोशनल हो गए लोग

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के AIIMS हॉस्पिटल के आरपी आई साइंस सेंटर में एक ऐसा मौका आया, जब स्टाफ के सभी डॉक्टर इमोशनल होते नजर आए. सेंटर के प्रमुख और पद्मश्री से सम्मानित डॉक्टर जीवन तितियाल, बुधवार को रिटायर हुए. इस दौरान उनके साथियों ने भीगी आंखों से डॉक्टर जीवन की विदाई की. उन्होंने हॉस्पिटल में रह कर कई साल तक सेवा दी.

Advertisement

मिल चुका है पद्मश्री सम्मान

डॉ. जीवन तितियाल को मेडिकल लाइन में बड़े नाम के तौर पर पहचाना जाता है. उन्होंने मरीजों का इलाज करके नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर नाम कमाया है. वे दलाई लामा और स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का भी इलाज कर चुके हैं. मेडिकल सेक्टर में अहम योगदान के लिए उन्हें साल 2014 में केंद्र सरकार ने पद्मश्री अवार्ड से नवाजा था.

 

Advertisements