दिल्ली विधानसभा चुनावों में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की एंट्री हुई है. वो मुस्तफाबाद विधानसभा से दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को उम्मीदवार बनाई है. ताहिर हुसैन के परिवार की आज (मंगलवार) असदुद्दीन ओवैसी से मुलाकात हुई.
असदुद्दीन ओवैसी ने ताहिर हुसैन की उम्मीदवारी की औपचारिक रूप से ऐलान किया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, एमसीडी पार्षद ताहिर हुसैन AIMIM में शामिल हुए. वह आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से हमारे उम्मीदवार होंगे. उनके परिवार के सदस्यों और समर्थकों ने आज मुझसे मुलाकात की और पार्टी में शामिल हुए.
ताहिर हुसैन फरवरी 2020 में दिल्ली में हुए दंगों के आरोपी हैं. वह आम आदमी पार्टी से निगम पार्षद का चुनाव जीत चुके हैं. हालांकि दंगों में नाम आने के बाद पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया था.
ताहिर हुसैन वार्ड नंबर 59, नेहरू विहार से पार्षद रह चुके हैं, जो पूर्वी दिल्ली में मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. ये चांद बाग से लगभग सात किलोमीटर दूर है. उन्होंने 2017 में नगर निगम चुनाव जीता था. ताहिर 2017 के नगर निगम चुनावों में वार्ड में सबसे अमीर उम्मीदवार थे. उन्होंने हलफनामे में 16 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थ. हाल ही में ताहिर हुसैन को दिल्ली उच्च न्यायालय से राहत मिली थी. अदालत ने दिल्ली दंगों के सिलसिले में ताहिर हुसैन के खिलाफ एक प्राथमिकी रद्द कर दी थी.
MCD Councillor Tahir Hussain joined @aimim_national & will be our candidate from Mustafabad Assembly Constituency in the upcoming Delhi Vidhan Sabha elections. His family members & supporters met with me today & joined the party pic.twitter.com/oFnQBlJgOF
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) December 10, 2024
10 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है AIMIM
चर्चा है कि AIMIM अगले साल फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगभग 10 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. उसके इस इस कदम से मुस्लिम वोटों के लिए त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है, जो संभावित रूप से AAP के लिए चुनौती बन सकता है.
फरवरी में होने हैं चुनाव
दिल्ली विधानसभा के लिए फरवरी 2025 में चुनाव होने हैं और आप तीसरी बार सत्ता पर कब्जा बनाए रखने की कोशिश कर रही है. वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 70 में से 62 पर जीत दर्ज की थी.