रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर अब तीन नए महत्वपूर्ण शहरों – झारसुगुड़ा, लखनऊ और हैदराबाद से एयर कनेक्टिविटी से जुड़ने जा रही है। यह सुविधा अगले वर्ष फरवरी से शुरू होने वाली है, जब स्टार एयर इन मार्गों पर अपनी उड़ानें शुरू करेगा। स्टार एयर, जो संजय घोडावत ग्रुप का हिस्सा है, इस विस्तार के साथ देशभर में अपनी सेवा को और बढ़ा रहा है।
भारत सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत यह कदम उठाया गया है, जिसका उद्देश्य हवाई यात्रा को हर नागरिक के लिए सुलभ और किफायती बनाना है। स्टार एयर ने इस योजना का समर्थन करते हुए रायपुर को एक नए डेस्टिनेशन के रूप में जोड़ा है।
रायपुर को मिलेगा नया हवाई नेटवर्क
1 फरवरी 2025 से शुरू होने वाली इन उड़ानों के तहत रायपुर को झारसुगुड़ा, लखनऊ और हैदराबाद से जोड़ दिया जाएगा। इस नए कनेक्शन के साथ, स्टार एयर अब कुल 24 शहरों तक अपनी उड़ान सेवाएं प्रदान कर रहा है।
टिकट बुकिंग शुरू
स्टार एयर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.starair.in पर टिकट बुकिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। स्टार एयर के सीईओ, कैप्टन सिमरन सिंह तिवाना ने कहा कि इन नई उड़ानों का उद्देश्य यात्रियों को अधिक सुविधा प्रदान करना है और साथ ही इन स्थानों में व्यापार, पर्यटन और आर्थिक अवसरों को बढ़ावा देना है।कंपनी ने उम्मीद जताई है कि इन नए मार्गों से सांस्कृतिक समृद्धि भी बढ़ेगी, जिससे रायपुर और अन्य शहरों के बीच संपर्क और सशक्त होगा।
रायपुर में बढ़ेगी हवाई यात्रा की सुविधा
वर्तमान में रायपुर से प्रमुख एयरलाइनों जैसे एयर इंडिया, विस्तारा और इंडिगो की उड़ानें उपलब्ध हैं। इस नई कनेक्टिविटी के बाद, यात्रियों को और भी अधिक विकल्प मिलेंगे, जिससे यात्रा के अनुभव में और भी सुधार होगा।