Vayam Bharat

दिल्ली में हवा का संकट: 25 इलाकों में AQI 300 के पार”

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार होता नजर नहीं आ रहा है. अधिकतर इलाकों में प्रदूषण की स्थिति गंभीर श्रेणी में बनी हुई है. आनंद विहार का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) सबसे ज्यादा 393 दर्ज किया गया है. वहीं, सबसे कम AQI इहबास (दिलशाद गार्डन) का 197 दर्ज किया गया है. एक तरफ ठंड और कोहरे ने दिल्ली के लोगों की मुसीबतें बढी रखी हैं. वहीं, दूसरी तरफ AQI का बढ़ता स्तर भी लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.

Advertisement

इन दिनों दिल्ली में भीषण ठंड पड़ रही है. ठंड और कोहरे के साथ-साथ प्रदूषण के स्तर ने भी लोगों की चिंता बढ़ा रखी है. रविवार को दिल्ली के 25 इलाके AQI के रेड अलर्ट में हैं. वहीं, 10 इलाके ऑरेंज अलर्ट में हैं. इसी के साथ केवल एक ही इलाके में AQI का येलो अलर्ट है. बढ़ते प्रदूषण की स्थिति के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानियां हो रही हैं. आज दिल्ली का ओवरऑल AQI 319 रिकॉर्ड किया गया है.

25 इलाकों में 300 के पार पहुंचा AQI

दिल्ली के 37 प्रदूषण जांच केंद्र में से 25 जांच केंद्रों का AQI 300 पार से ज्यादा दर्ज किया गया है, जिसमें अलीपुर-330, आनंद विहार-393, अशोक विहार-363, बावाना-379, बुराड़ी-312, चांदनी चौक-304, डॉ करनी शूटिंग रेंज-303, द्वारका सेक्टर 8- 351, आईटीओ-318, जहांगीरपुरी-368, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम-305, लोधी रोड़ आईआईटीएम- 316, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम-357, मंदिर मार्ग-337, मुंडका-380, नरेला-353, नेहरू नगर-376, नोर्थ केंपस- 307, ओखला फेस 2- 347, पटपड़गंज- 373, पूसा रोड-309, आरके पुरम- 349, रोहिणी-379, विवेक विहार-388 और वजीरपुर का AQI-389 दर्ज किया गया हैं.

10 इलाकों में ऑरेंज अलर्ट

इसी के साथ दिल्ली के 10 इलाकों में AQI का ऑरेंज अलर्ट रिकॉर्ड किया गया है, जिसमें आया नगर-227, मथुरा रोड-255, डीटीयू-292, आईजीआई एयरपोर्ट-226, लोधी रोड-251, नजफगढ़-260, NSIT द्वारका-238, शादीपुर-296, सोनिया विहार-293 और श्री औरोबिन्दो मार्ग का AQI-221 दर्ज किया गया हैं. बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्लीवासियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण दिल्ली के लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. आंखों में जलन हो रही है. साथ ही इन सब परेशानियों से सबसे सांस की बीमारी वाले मरीज, बच्चे और बुजुर्गों को समस्याएं उठानी पड़ रही है.

Advertisements