Left Banner
Right Banner

झुंझुनूं में पहली बार पहुंचे वायुसेना अध्यक्ष, ऑपरेशन सिंदूर में शहीद सुरेंद्र मोगा को दी श्रद्धांजलि…शहीद के बच्चों को लगाया गले

 झुंझुनूं: वीरों की भूमि झुंझुनूं में मंगलवार को पहली बार भारतीय वायुसेना अध्यक्ष अमर प्रीत सिंह पहुंचे. उनका यह दौरा ऑपरेशन सिंदूर में वीरगति को प्राप्त हुए शहीद सार्जेंट सुरेंद्र सिंह मोगा की स्मृति को समर्पित रहा.

मंडावा उपखंड के मेहरादासी गांव निवासी व भारतीय वायुसेना में मेडिकल सार्जेंट सुरेंद्र मोगा पाकिस्तानी हमले के दौरान शहीद हुए थे. एयर चीफ मार्शल दोपहर 3 बजे झुंझुनूं हवाई पट्टी पर पहुंचे और सीधे मेहरादासी गांव जाकर शहीद के परिवार से मुलाकात की. उन्होंने वीरांगना सीमा देवी, मां नानू देवी, पुत्री वर्तिका और पुत्र दक्ष से मिलकर ढांढस बंधाया. इस दौरान वायुसेना अध्यक्ष ने शहीद के बच्चों को गले भी लगाया.

एयर चीफ मार्शल ने शहीद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को देश की अमूल्य धरोहर बताया. उन्होंने आश्वासन दिया कि शहीद का बैटल कैजुअल्टी सर्टिफिकेट जल्द जारी होगा, उनके नाम पर स्कूल का नामकरण किया जाएगा, और वीरांगना सीमा देवी को नौकरी देने की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है.

इस दौरान उनके साथ एयर कमोडोर दीपक कुमार शर्मा (सीपीएसओ, वेस्टर्न एयर कमांड दिल्ली), ग्रुप कैप्टन प्रदीप (डीपीएमओ, वेस्टर्न एयर कमांड दिल्ली), ग्रुप कैप्टन एल. एस. चारण (स्टेशन कमांडर, एयर फोर्स स्टेशन उधमपुर) और ग्रुप कैप्टन विनय भारद्वाज (स्टेशन कमांडर, एयर फोर्स स्टेशन जयपुर) भी मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement