Vayam Bharat

बाड़मेर में वायुसेना का MiG 29 हादसे का शिकार, पायलट सुरक्षित

राजस्थान के बाड़मेर में वायुसेना का MiG 29 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. जिसमें पायलट सुरक्षित बताया जा रहा है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, तकनीकी खराबी के कारण फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हुआ और इसमें जोरदार धमाके के साथ प्लेन में आग लग गई.

Advertisement

दुर्घटना ऐसे क्षेत्र में हुई जहां आबादी नहीं थी. बाड़मेर जिला कलेक्टर निशांत जैन, एसपी नरेंद्र सिंह मीणा सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. वायुसेना ने बयान जारी करते हुए कहा है कि हादसे में पायलट सुरक्षित बच गया है.

वायुसेना ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘बाड़मेर सेक्टर में एक नियमित रात्रि प्रशिक्षण मिशन के दौरान, IAF के मिग-29 में एक गंभीर तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण पायलट को विमान से बाहर निकलना पड़ा. पायलट सुरक्षित है और किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं.’

एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया- हादसा बाड़मेर उतरलाई एयरबेस के पास हुआ है. यह पहली बार नहीं है जब मिग-29 हादसे का शिकार हुआ है, इससे पहले भी कई मौकों पर मिग 29 दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है.

Advertisements