एक एयर होस्टेस प्लेन पर यात्रियों के आने से पहले कुछ ऐसा कर रही थी, जिसका वीडियो वायरल हो गया और उसे अपनी नौकरी गंवानी पड़ी. दरअसल, फ्लाइट अटेंडेंट को काम के दौरान डांस करना महंगा पड़ा.
एयर होस्टेस ने प्लेन पर यात्रियों के चढ़ने से पहले एक खास तरह का डांस किया और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. इसके बाद एयरलाइन कंपनी ने उस पर काम के दौरान ऐसी हरकत करने के लिए एक्शन लिया और नौकरी से निकाल दिया. इस घटना ने सोशल मीडिया पर खासी चर्चा बटोरी.
क्या है मामला?
अलास्का एयरलाइंस की फ्लाइट अटेंडेंट नेल डायला, जो हाल ही में नौकरी पर रखी गई थीं, उसने प्लेन में कप्तान के आने का इंतजार करते हुए TikTok पर एक वीडियो बनाया. वीडियो में नेल को डांस करते हुए देखा गया, जिसे उन्होंने कैप्शन दिया -गैटो गर्ल्स फॉरएवर, यूनिफॉर्म से धोखा मत खाओ.
डायला ने यह वीडियो अपने प्रोबेशन पीरियड खत्म होने की खुशी में बनाया था, लेकिन यह खुशी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई. कंपनी ने इसे अनुशासनहीनता बताते हुए डायला को केवल छह महीने के कार्यकाल के बाद नौकरी से बर्खास्त कर दिया.
सोशल मीडिया पर लोग दे रहे ऐसे रिएक्शंस
वीडियो के वायरल होने के बाद डायला ने इसे फिर से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा- वर्क से पहले थोड़ी मस्ती में क्या गलत है? लोग ऐसा करते हैं, यह कोई नई बात नहीं है. डायला के तर्क से सहमति नहीं रखते हुए कई लोगों ने उनकी आलोचना की. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा. यूनिफॉर्म का सम्मान नहीं करोगे, तो नौकरी का भी नहीं करोगे. नियम और शर्तें सब पर लागू होती हैं. दूसरे ने लिखा कि तुम गलत तरीके से निकाली गई हो, ऐसा दावा मत करो. नई नौकरी ढूंढो और काम को तवज्जो दो. एक अन्य ने लिखा-यूनिफॉर्म पहनकर काम के दौरान ऐसा करना कंपनी और ब्रांड की छवि को नुकसान पहुंचाता है.
GoFundMe अभियान शुरू किया
नेल ने अपनी बर्खास्तगी को ‘गलत’ करार देते हुए आर्थिक मदद के लिए GoFundMe पेज शुरू किया है. उन्होंने लिखा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक पल मेरी जिंदगी को बदल देगा. यह नौकरी मेरी ‘ड्रीम जॉब’ थी, जिसने मुझे दुनिया घूमने और नए लोगों से मिलने का मौका दिया. इस अभियान के तहत उन्होंने $12,000 का लक्ष्य रखा है.