एअर इंडिया की फ्लाइट AI2470 गुरुवार को एक पक्षी से टकरा गई. इसका पता फ्लाइट के पुणे में सुरक्षित लैंड होने के बाद चला. इसे लेकर एअर इंडिया ने कहा है कि पुणे से दिल्ली के लिए 20 जून को उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI2470 को पक्षी के टकराने की वजह से रद्द कर दिया गया है. इसका पता आने वाली उड़ान के पुणे में सुरक्षित उतरने के बाद चला. विमान को जांच के लिए रोक दिया गया है. यात्रियों को दिल्ली ले जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.
इससे पहले एअर इंडिया ने गुरुवार को कहा था कि 21 जून से 15 जुलाई के बीच 16 इंटरनेशनल हवाई रूट पर फ्लाइट कम की जाएंगी. इस दौरान 3 विदेशी मार्गों पर फ्लाइट कैंसिल रहेंगी. अहमदाबाद में 12 जून को हुए विमान हादसे के बाद एयरलाइन ने कहा कि इस फैसले का मसकसद कार्यक्रम स्थिरता बहाल करना है. साथ ही यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करना है.
4 इंटरनेशनल और 4 डोमेस्टिक फ्लाइट रद्द
शुक्रवार को एअर इंडिया ने 8 फ्लाइट को रद्द किया है. इसमें 4 इंटरनेशनल और 4 डोमेस्टिक फ्लाइट हैं. विमानन कंपनी ने फ्लाइट रद्द करने का कारण रखरखाव और परिचालन संबंधी बताया है. इस संबंध में आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि हमें यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है. हमारे ग्राउंड पर मौजूद सहकर्मी उनके लिए जल्द से जल्द अपने गंतव्यों तक उड़ान भरने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रहे हैं. यात्रियों को कैंसिलेशन पूरा रिफंड या रीशेड्यूलेशन देने की पेशकश की गई है.
एअर इंडिया ने ये फ्लाइट्स की रद्द
- दुबई से चेन्नई-AI906
- दिल्ली से मेलबर्न- AI308
- मेलबर्न से दिल्ली-AI309
- दुबई से हैदराबाद-AI2204
- पुणे से दिल्ली -AI874
- अहमदाबाद से दिल्ली-AI456
- हैदराबाद से मुंबई-AI-2872
- चेन्नई से मुंबई-AI571
इससे पहले एयरलाइन ने कहा था कि अस्थायी रूप से बड़े आकार वाले विमानों से संचालित उड़ानों में 15 प्रतिशत की कटौती करेगी. ये कटौती 21 से 15 जुलाई तक जारी रहेगी. दिल्ली-नैरोबी, अमृतसर-लंदन (गैटविक) और गोवा (मोपा)-लंदन (गैटविक) पर 15 जुलाई तक सेवाएं निलंबित रहेंगी. उत्तरी अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और पूर्व के शहरों को जोड़ने वाले 16 अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ानों में कमी की जाएगी.