अंबिकापुर से 12 किलोमीटर दूर दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट से आरंभ हवाई सेवा का दम निकलने लगा है. इस सप्ताह एक भी दिन यात्रियों को लेकर प्लेन दरिमा से उड़ान नहीं भरी. नए सप्ताह में भी यह सेवा आरंभ हो सकेगी इसे लेकर भी संशय की स्थिति है. क्योंकि टिकट की बुकिंग नहीं हो रही है. स्थानीय स्तर पर विमान कंपनी के अधिकारी भी नहीं है इस कारण नियमित विमान सेवा को लेकर यात्रियों को सही जानकारी भी नहीं मिल पा रही है.
दरअसल लंबी प्रतीक्षा के बाद भारी तामझाम के साथ सरगुजा जिले के दरिमा हवाई अड्डे से रायपुर अंबिकापुर-बिलासपर की विमान सेवा आरंभ की गई थी। शुरुआत से ही रुट चयन में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में नहीं रखने की बातें निकल कर सामने आ रही थी. क्योंकि अंबिकापुर से बिलासपुर और रायपुर तक सड़क बन जाने के कारण कम समय और खर्चे में लोग आसानी से पहुंच जाते हैं. अंबिकापुर से दरिमा फिर बिलासपुर अथवा रायपुर पहुंचकर एयरपोर्ट से शहर पहुंचने में लंबा समय लग जाता था. इस कारण इस रूट के बजाय दूसरे शहरों से अंबिकापुर को विमान सेवा से जोड़ने की मांग भी उठ रही थी लेकिन इस पर पहल नहीं हुई, आखिरकार अब यह सेवा अनियमित हो गई है.
जानकारों की माने तो हवाई सेवा के लिए फ्लाई बिग कंपनी को टेंडर मिला था जिसका परफॉर्मेंस पूरी तरह से फेल है. जिसकी वजह से हवाई सेवा का परिचालन नियमित रूप से नहीं हो पा रहा है बड़ी बात है कि पायलट का लाइसेंस फेल हो चुका है जब तक पायलट लाइसेंस रीसेट नहीं होगा तब तक हवाई सेवा उड़ान के लिए पूरी तरह से प्रभावित रहेगा. वही दूसरी ओर महंगे टिकट और अनियमित उड़ान के कारण हवाई सेवा के लिए यात्री भी नहीं मिल रहे मालूम हो कि शुरुआत में रायपुर से अंबिकापुर और अंबिकापुर से बिलासपुर, बिलासपुर से अंबिकापुर और अंबिकापुर से रायपुर हवाई सेवा का किराया 999 रुपये रखा गया था. बाद में इसका किराया भी बढ़ा दिया गया शुरुआत में तो यात्री ठीक मिले थे लेकिन किराया बढ़ाने के बाद यात्रियों की सेवा बेहद कम हो गई.
बहरहाल हवाई सेवा शुरू के नियमित परिचालन करना अभी मुश्किल होगा. फ्लाई बिग कंपनी की परफॉर्मेंस को सरकार रिजेक्ट करेगी तब नए टेंडर होने के बाद संभवत सरगुजा से एक बार फिर नियमित हवाई सेवा शुरू हो सकेगा.