सिर्फ ₹150 में हवाई सफर, देश में सबसे सस्ती उड़ान, तेजपुर टू लखीमपुर रूट 2 माह से फुल

असम में सिर्फ 150 रुपए में हवाई सफर किया जा सकता है. यह देश की सबसे सस्ती फ्लाइट है. केंद्र सरकार की ‘उड़ान’ (उड़े देश का आम नागरिक) स्कीम के तहत विमान कंपनी अलायंस एयर यह सुविधा दे रही है. यह फ्लाइट तेजपुर से लखीमपुर जिले के लीलाबरी एयरपोर्ट तक ऑपरेट हो रही है. कंपनी की इस रूट पर रोज दो उड़ानें हैं, जो दो महीने से लगभग फुल चल रही हैं.

तेजपुर में अलायंस एयर के स्टेशन मैनेजर अबु तईद खान ने बताया कि अगर आप तेजपुर से लीलाबरी बस से जाते हैं 216 किमी के सफर में 4 घंटे लगते हैं. जबकि इसी रूट पर हवाई दूरी 147 किमी है, जो फ्लाइट से 25 मिनट में पूरी हो जाती है.

इस यात्रा में एक तरफ का किराया 150 रुपए है. इसी रूट पर वाया कोलकाता वाली फ्लाइट का किराया 450 रुपए है. जब से यहां सस्ती विमान सेवा शुरू हुई, तब से ऑक्यूपेसी 95% तक है.

2017 में शुरू हुई ‘उड़ान’ का पूर्वोत्तर में अच्छा रिस्पॉन्स है. असम, मेघालय, नगालैंड, अरुणाचल, सिक्किम की 73 हवाई पट्टियां स्कीम से जुड़ी हैं. अलायंस एयर, फ्लाईबिग, इंडिगो यहां सेवा दे रही हैं. इसी स्कीम के तहत 2021 में इंफाल से शिलॉन्ग के लिए सीधी उड़ान शुरू हुई थी.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि इस रूट पर किराए को किफायती बनाने के लिए उड़ान योजना के तहत एयरलाइंस को वायबिलिटी गैप फंडिंग (VGF) दी जा रही है. इससे कंपनी को मूल किराए में हुए नुकसान की भरपाई हो जाती है.

Advertisements
Advertisement