एयरक्राफ्ट ने समंदर में खोज निकाली ड्रग्स से लदीं बोट्स… अरब सागर में इंडियन नेवी का बड़ा ऑपरेशन

श्रीलंकाई नौसेना ने भारतीय नौसेना को सूचना दी कि श्रीलंकाई झंडे के साथ अरब सागर में दो बोट्स हैं. इन बोट्स पर ड्रग्स होने की जानकारी मिली है. इसके बाद भारतीय नौसेना ने तत्काल एक्शन लिया. श्रीलंकाई नौसेना के साथ कॉर्डिनेशन में एंटी-ड्रग्स ऑपरेशन को चलाया गया. सर्विलांस शुरू किया गया.

सर्विलांस के लिए इंडियन नेवी के लॉन्ग रेंज मैरीटाइम पेट्रोल एयरक्राफ्ट और रिमोटली पायलेटेड एयरक्राफ्ट को समंदर में इन बोट्स को खोजने के लिए भेजा गया. गुरुग्राम स्थित इन्फॉर्मेशन फ्यूजन सेंटर (Indian Ocean Region) से इन बोट्स का लाइव कॉर्डिनेट्स मिला. इसके बाद नौसेना के जहाज को इन्हें पकड़ने के लिए लगाया गया.

नौसेना ने 24 और 25 नवंबर 2024 को इन दोनों बोट्स को अरब सागर में पकड़ा. इनके पास से 500 किलोग्राम क्रिस्टल मेथ मिला. इस एंटी-नारकोटिक्स ऑपरेशन में नौसेना ने ड्रोन, हेलिकॉप्टर और दो जहाजों को तैनात किया गया था. नौसेना ने दोनों बोट्स, उस पर मौजूद ड्रग्स को सीज किया. बोट्स पर मौजूद स्मगलर्स को श्रीलंकाई नौसेना को हैंडओवर किया ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके.

यह ऑपरेशन भारत और श्रीलंका की नौसेना के बीच बेहतर सामंजस्य और देशों की मित्रता को दर्शाता है. दोनों नौसेनाएं समंदर में शांति और कानून व्यवस्था लागू करने के लिए तत्पर हैं.

Advertisements
Advertisement